Madhepura:शंकरपुर थाना अन्तर्गत ग्राम जीरवा में दिनांक-18.11.2024 को रात्री में अरूण कमार पिता रामचन्द्र यादव सा० जीरवा वार्ड नं0-02, थाना शंकरपुर जिला मधेपुरा को अज्ञात के द्वारा धारदार हथियार से सिर एवं शरीर पर गम्भीर रूप से जख्मी कर देने की सूचना प्राप्त हुआ था। शंकरपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी के द्वारा उक्त सूचना के सत्यापन कर वरीय पुलिस पदाधिकरी को सुचित किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय मधेपुरा के निर्देशानुसार एवं अनुमंडल पुलिस पदधिकारी महोदय के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जख्मी के भाई अशोक कुमार के टंकित आवेदन के आधार पर शंकरपुर थाना कांड सं0-202/24, दिनांक-20.011.2024, धारा-126 (2)/115(2)/109/3(5) भा० न्या० सं० के अंतर्गत तीन प्राथमिकी अभियुक्त एवं 04 अज्ञात के विरूद्ध कांड दर्ज किया गया। कांड के अनुसंधान के कम में दिनांक-20.11.24 को इस कांड के प्राथमिकी अभियुक्त 01. दिलखुश कुमार पिता प्रमोद पासवान, 02. ललिता देवी उर्फ सलिता देवी पति प्रमोद पासवान को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के पूछताछ के कम घटना में प्रयुक्त धारदार तलवार दिलखुश कुमार के घर के आस-पास के बरामद किया गया। पूछताछ को कम में गिफ्तार दोनों अभियुक्त ने घटना कारित करने की बात स्वीकार किये हैं। घटना में शामिल अन्य अज्ञात का पता लगाया जा रहा है।