Madhepura:जनहित एवम जनसमस्याओं से जुड़ी मांगों को लेकर पूर्व पार्षद सह सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव ने लायंस क्लब के अध्यक्ष मनीष सर्राफ को माँग पत्र सौंपा। माँग पत्र सौंपते हुए पूर्व पार्षद ध्यानी यादव ने कहा कि लायंस क्लब हमेशा से जरूरतमंद एवम गरीब लोगों की मदद करते आयी है। अक्सर देखा जाता है कि लायंस क्लब द्वारा कहीं कही सुदूर इलाके के स्कूलों व अन्यत्र जगहों पर निःशुल्क स्वास्थ्य एवम जांच शिविर लगाती है जहां समुचित जांच उपकरण नही रहने से शिविर में आये मरीजों को समुचित इलाज नही मिल पाता है। ऐसे में लायंस क्लब से हमारी निम्न मांगे है-
1) लायंस क्लब के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा अपने निजी नर्सिंग होम में सप्ताह में एक दिन फ्री ईलाज (यथासंभव – दवाई, ऑपरेशन, जाँच में छूट / फ्री) का अनुरोध |
2) स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा अपने निजी नर्सिंग होम में सप्ताह में दो दिन फ्री स्वास्थ्य जाँच व ईलाज (यथासंभव- दवाई, डिलेवरी व ऑपरेशन एवं जाँच में छूट / फ्री) का अनुरोध ।
3) हड्डी रोग / हृदय रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा अपने निजी नर्सिंग होम में सप्ताह में एक दिन फ्री ईलाज (यथासंभव – दवाई, ऑपरेशन, सर्जरी, जाँच में छूट / फ्री) का अनुरोध |
4) दंत रोग एवं शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा अपने निजी नर्सिंग होम में सप्ताह में दो दिन फ्री ईलाज (यथासंभव – दवाई, जाँच में छूट / फ्री) का अनुरोध ।
सम्बंधित ख़बरें
लायंस क्लब के अध्यक्ष मनीष सर्राफ ने आश्वस्त किया कि आपकी मांगें जनहित में है, इसको लायंस क्लब के कोर कमिटी के वरीय चिकित्सकों के समक्ष रख कर कारगर कदम उठाया जाएगा। ताकि गरीब, बेबस, लाचार व निःसहाय लोग ससमय समुचित उपचार का लाभ ले सके।
माँग पत्र देने वालों में पूर्व पार्षद सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव, मुकेश कुमार पूर्व पार्षद, रवीना कुमारी पूर्व पार्षद प्रत्याशी, दिवाकर कुमार व अन्य।