Madhepura:आज 15वा लीग मैच यूथ चैलेंजर्स क्रिकेट क्लब और बीएन मंडल स्पोर्ट्स एकेडमी क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया जिसमें यूथ चैलेंजर्स क्रिकेट टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूथ चैलेंजर्स की टीम ने 30 ओवर के मैच में सभी विकेट खोकर 161 रन बनाए , यूथ चैलेंजर्स क्रिकेट क्लब की ओर से चंदन 50 रन और अंशु कुमार 15 रन बनाए।बीएन मंडल स्पोर्ट्स एकेडमी क्रिकेट क्लब की ओर से कशाफी 5 विकेट, प्रियांशु 2 विकेट लिए।
बीएन मंडल स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ी कसफी ने पांच विकेट लिए।
जवाब में खेलने उतरी बीएन मंडल स्पोर्ट्स एकेडमी क्रिकेट क्लब की टीम ने 26 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 153 रन ही बना पाई ,बीएन मंडल स्पोर्ट्स एकेडमी क्रिकेट क्लब की ओर से रजनीश ने 51 रन और जीशू कुरैशी ने 51 रन का योगदान दिया , यूथ चैलेंजर्स क्रिकेट क्लब की ओर से रहमत 3 विकेट ,आशीष 2 विकेट,शंकर 3 विकेट लिए।
सम्बंधित ख़बरें
इस तरह से यूथ चैलेंजर्स क्रिकेट क्लब कटेया की टीम ने 9 रन से इस मैच को जीता।
आज का निर्णायक भूमिका में अमरनाथ पोद्दार और मनोज गुप्ता थे,स्कोर के रूप में विसनाथ थे।सचिव राजीव शर्मा ने बताया कि कल का मैच इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब सिंहेश्वर बनाम यंग स्टार क्रिकेट क्लब सिंहेश्वर के बीच खेला जाएगा। मौके पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष भानु प्रताप,पूर्व संयुक्त सचिव संजीव कुमार बंटू,कोषाध्यक्ष गौरीशंकर टुनटुन,पूर्व सचिव अमित कुमार आनद, आलोक कुमार एवं सभी खिलाड़ीगण मौजूद थे।