Marquee Tag
Mdp Live News में आप सभी का स्वागत है , विज्ञापन सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए संपर्क करें - 9801981436..

---Advertisement---

ginni

Madhepura:चार दिवसीय टेराकोटा कार्यशाला में बच्चों द्वारा बनाए गए कलाकृति का प्रदर्शनी का हुआ समापन।

Madhepura:कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार, एवं जिला प्रशासन मधेपुरा के तत्वाधान में आयोजित मकर संक्रांति महोत्सव के अवसर पर दिनांक 13/01/2025 से शुरू चार दिवसीय टेराकोटा कार्यशाला दिनांक 17/01/2025 को कार्यशाला में बच्चों द्वारा बनाए गए कलाकृति का प्रदर्शनी लगाकर हुआ समापन।

वही इस कार्यशाला में बच्चों ने मिट्टी के बर्तन, खिलौने, देवी-देवताओ की मूर्तियां, सजावट की वस्तुएँ, ज्वेलरी आदि बनाया | साथ ही बच्चों ने टेराकोटा के बाजारीकरण का भी प्रशिक्षण लिया, किस तरह आप अपने कला के माध्यम से अपनी एक पहचान बना सकते हैं।

प्रदर्शनी का अवलोकन करने पहुंचे एडीएम अरुण कुमार सिंह,सहायक निदेशक जिला दिव्यांग़जन सशक्तिकरण कोषांग सुश्री यशस्वी , सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई श्रीमती विजेता रंजन, उप निदेशक युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय नेहरू युवा केंद्र भारत सरकार हुस्न जहां। सभी ने बच्चों द्वारा बनाई गई कलाकृति को खूब सराहा।साथ ही साथ बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना किए।

एडियम अरुण सिंह ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा की आप अपने कला कृति के माध्यम से खुद को एक नयी पहचान बनाइये साथ ही उच्च शिक्षा ग्रहण भी ध्यानपूर्वक कीजिये,अपने कला को उद्योग से जोड़िये।

वहीं जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सुश्री आम्रपाली कुमारी ने कहा की बच्चों ने इस चार दिवसीय कार्यशाला में बहुत अच्छा प्रयास किया और अपने कला को उद्योग से जोड़ने का प्रशिक्षण लिया। जिससे वो अपने भविष्य कला के माध्यम से काफ़ी आगे ले जाये। बच्चों ने बहुत ही सुन्दर कलाकृतियाँ बनानी सीखी हैं,जो काफ़ी सराहनीय है,मैं इनकी उज्जवल भविष्य की कामना करती हूँ।

वही इस कार्यशाला के शिक्षक विनोद कुमार रजक,कृष्णा झा, सीताराम पंडित,संतोष कुमार, रजनी कुमारी एवं पूनम भारती का योगदान भी काफी सराहनीय रहा।

वही इस कार्यशाला में प्रिया कुमारी, सुब्रा श्रीवास्तव, साक्षी कुमारी, दिव्या कुमारी, सक्षम कुमार, देवराज कुमार, मोहम्मद आशिफ़, कुंदन कृष्ण,आर्यन राज सहित 52 छात्र छात्रों भाग लिया जिन्हें जिला कला एवं सांस्कृतिक पदाधिकारी सुश्री आम्रपाली कुमारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर हौसला बढ़ाया।व्यवस्थापक के रूप में नंदन कुमार, अवधेश कुमार राम, इंग्लिश, मनोज कुमार काफी सक्रिय रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now