नए डीएम वर्षा सिंह ने पदभार ग्रहण करते ही की परिचयात्मक प्रेस वार्ता
ANA/Indu Prabha
Hajipur:समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा एक परिचयात्मक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर उन्होंने वैशाली जिले के विकास से जुड़ी विभिन्न विषयों पर स्थानीय प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों से संवाद स्थापित किया। वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि विकास प्रक्रिया में मीडिया की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है तथा मीडिया को विकास में सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए।जिलाधिकारी ने पत्रकारों से जिले की समस्याओं एवं विकास में आ रही बाधाओं के बारे में फीडबैक प्राप्त किया। पत्रकारों ने एक-एक कर शहर की साफ-सफाई, ट्रैफिक व्यवस्था, जलजमाव, चोरी की घटनाएं, नेपाली छावनी मंदिर की दयनीय स्थिति, नशाखोरी के अड्डे, सदर अस्पताल में सक्रिय दलाल तथा पुराने गंडक पुल पर लगातार लगने वाले जाम जैसी ज्वलंत समस्याओं से अवगत कराया।
सम्बंधित ख़बरें





जिलाधिकारी ने भरोसा दिलाया कि प्रशासन मीडिया से सतत संवाद बनाए रखेगा और उनके सुझावों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन और मीडिया के सहयोगात्मक प्रयासों से विकास की गति को और अधिक सशक्त बनाया जा सकता है। उप विकास आयुक्त कुंदन कुमार एवं जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी नीरज उपस्थित रहे। सौहार्दपूर्ण परिचयात्मक संवाद के रूप में बैठक संपन्न हुई, जिसमें जिलाधिकारी ने एक-एक कर सभी पत्रकारों से परिचय प्राप्त किया।