Patna: राजधानी पटना में आयोजित एक भव्य समारोह में कोसी क्षेत्र के ख्यातिप्राप्त भूगोलवेत्ता, आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ एवं सामाजिक शिक्षा शास्त्री प्रो० फिरोज मंसूरी को डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रीय शिक्षा सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया। यह समारोह राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संस्था दीदी जी फाउंडेशन की ओर से आयोजित किया गया।
यह सम्मान उन्हें बिहार राज्य कर आयुक्त समीर परिमल और बिहार राज्य उच्च वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने संयुक्त रूप से प्रदान किया। यह पुरस्कार प्रतिवर्ष 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के अवसर पर उन शिक्षकों को दिया जाता है, जो शिक्षा, समाज सेवा और उच्च नैतिक मूल्यों के माध्यम से समाज को नई दिशा देते हैं।
प्रो० मंसूरी वर्तमान में भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा में शिक्षाशास्त्र विभाग के प्राध्यापक हैं। उन्होंने भूगोल, शिक्षाशास्त्र, पत्रकारिता, जनसंचार और आपदा प्रबंधन जैसे विषयों में विभिन्न विश्वविद्यालयों में अध्यापन किया है। सामाजिक, शैक्षिक एवं राजनीतिक विमर्शों में भी उनका विशेष योगदान माना जाता है।
उन्होंने कई चर्चित पुस्तकें लिखी हैं, जिनमें बिहार का भूगोल, बिहार लैंड पीपुल्स एंड इकॉनमी, मीडिया में हिस्सेदारी, भारत के पसमांदा नायक, द ग्रेट टीपू सुल्तान मंसूरी, आपदा प्रबंधन और बिहार, बिहार लोक संस्कृति, मिथिलांचल की कला संस्कृति और समाज, सीमांचल के कुल देवता मीरा साहब तथा भारत के वीर गामा पहलवान प्रमुख हैं।
प्रो० मंसूरी वर्ष 2020 में डॉ० एपीजे अब्दुल कलाम राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से भी सम्मानित हो चुके हैं।
सम्बंधित ख़बरें





इस वर्ष राधाकृष्णन राष्ट्रीय सम्मान से अन्य विभूतियों को भी नवाजा गया, जिनमें ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती लैंग्वेज यूनिवर्सिटी, लखनऊ के पूर्व कुलपति डीन प्रो० मसूद आलम, पटना विश्वविद्यालय लॉ कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो० मोहम्मद शरीफ, दादा साहब फाल्के अवार्ड से सम्मानित फिल्मकार दीप श्रेष्ठ और वरिष्ठ पत्रकार महफूज आलम शामिल हैं।
कार्यक्रम के अवसर पर दीदी जी फाउंडेशन की सचिव डॉ० नम्रता आनन्द तथा वाईएचएआई पाटलिपुत्र यूनिट के पदाधिकारी मधुकर आनन्द, पवन अग्रवाल एवं दीपशिखा ने सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी।
सम्मान प्राप्ति पर प्रो० मंसूरी ने कहा कि यह उपलब्धि उनके माता-पिता, गुरुजनों और उन तमाम साथियों के आशीर्वाद एवं सहयोग का परिणाम है, जिन्होंने हमेशा संघर्ष के समय उनका साथ दिया।