Madhepura:बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के तहत मतदाता जागरूकता के तहत आज दिनांक 07.10.2025 को उप विकास आयुक्त महोदय के अध्यक्षता में मधेपुरा ज़िला के सारे मीडिया के प्रभारी, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक से जुड़े लोगों से वार्ता किया।

जिसमे उप विकास आयुक्त महोदय नें व्यापक जानकारी देते हुवे मीडिया से जुड़े व्यक्ति से अनुरोध करते हुवे कहा कि आप मीडिया के भाई बंधु से ये अपेक्षित है के आप लोग इस विधानसभा चुनाव के लिए चलाये जा रहे जागरूकता कार्यक्रम को आम जन तक जानकारी पहुंचाएँ और साथ ही जानकारी दिया गया के SVEEP के तहत कैसे ज़िला प्रशाशन के द्वारा जागरूक किया जा रहा है जैसे jingles लगा के , पिंक रैली, प्रभात फेरी निकाल कर,दिव्यांग tri- साइकिल रेस निकाल कर और वोटर हेल्प लाइन नंबर 1950 के बारे मे भी लोगों को बताने का आह्वान किया,खास तोर से महिला एवं दिव्यांग मतदाता को प्रेरित करने मे ज़िला प्रशाशन की मदद करें। ताके मतदाता दिनांक 6 नवंबर 2025 को अपने मताधिकार का प्रयोग अधिक से अधिक संख्या मे कर सकें।
सम्बंधित ख़बरें












