*खाद की कालाबाजारी व किल्लत व बस स्टैंड निर्माण व अतिक्रमण हटाने की मांग की।
*अनुमंडल कार्यालय में SDM से मिलकर मांग पत्र सौंपा और निदान की दिशा में आवश्यक पहल करने की मांग की
Supoul(छातापुर)प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं को लेकर जाप के पूर्व जिला उपाध्यक्ष सह युवा समाजसेवी सुभाष कुमार यादव ने त्रिवेणीगंज एसडीएम मांग पत्र सौंपा है। मांगपत्र की प्रतिलिपी डीएम और माननीय मुख्यमंत्री व परिवहन विभाग, सुपौल,कृषि विभाग, सुपौल को भी दी गई है। श्री यादव ने बताया है कि एसडीएम अभिषेक कुमार के द्वारा मांग पत्र वर्णित समस्याओं के समाधान को लेकर आश्वत किया है। एसडीएम को दिए गए मांग पत्र में श्री यादव ने बताया है कि छातापुर प्रखंड क्षेत्र में किसान खाद की कालाबाजारी व किल्लत को लेकर परेशान है. जिस यूरिया के रेट 266 का यूरिया 500 व 1300 का डीएपी 1800 रुपए बोरा बिक रहा है।व किसान को पक्की बिल भी नहीं दिया जाता है पक्की बिल मांगने पर कहता है खाद नहीं जो इसमें दोषी है उसके ऊपर कारवाई की जाए पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराई जाए ताकि किसान बच सके व जो भी पुराने पदाधिकारी है उसको ट्रांसफर (स्थानांतरण) की आवश्यकता है। व लाखों का राजस्व देने वाला छातापुर बस पड़ाव अपनी बदहाली पर आंसू बहाता नजर आ रहा है। 90 के दशक में यहां से बसों का परिचालन शुरू किया गया था। इससे पूर्व बाजार से उत्तर डाक बंगले की जमीन को जिला परिषद द्वारा टैक्सी स्टैंड के तौर पर अधिकृत करते हुए स्टैंड का डाक दिया जा रहा था। यह परंपरा अभी भी कायम है। बस पड़ाव में विशेष या आधुनिक सुविधा की बात तो दूर मूलभूत सुविधाएं भी यात्रियों को मयस्सर नहीं हो पा रही हैं। कचरा एवं मलबों से पटा शौचालय एवं पेयजल विहीन इस बस पड़ाव से यात्रा प्रारंभ करना यात्रियों के लिए किसी सजा से कम नहीं है।बस पड़ाव जमीन पर्याप्त मात्रा में लेकिन आज तक बस पड़ाव नहीं गया है, सड़क पर होती है बसों की पार्किंग होता है अभिलम जहां बस स्टैंड की जमीन है वहां शिफ्ट किया जाए। व छातापुर मुख्यालय सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाने की मांग वर्षों से जनता कर रही है लेकिन आज तक अतिक्रमण खाली नहीं हुआ है। श्री यादव ने कहा खाद की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, कालाबाजारी पर सख्त कार्रवाई हो और किसानों को समय पर गुणवत्तापूर्ण खाद उपलब्ध कराई जाए, ताकि वे निश्चिंत होकर किसान खेती कर सके। उन्होंने कहा सड़क किनारे दुकानदारों के अतिक्रमण और बेतरतीब पार्किंग के कारण जाम लगना आम हो गया है। खरीदारी करने आए लोग घंटों फंसे रहते हैं और बस स्टैंड में जरूरी सुविधाओं के नहीं रहने से यात्रियों को होती है परेशानी होता है जहां बस स्टैंड की जमीन है वहां बस स्टैंड जाना जरूरी है. सुभाष ने बताया है कि एसडीएम ने सभी मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए निदान की दिशा में आवश्यक पहल करने का आश्वासन दिया है. श्री यादव ने कहा हमारा जीवन जनता सेवा और जनकल्याण को समर्पित होना चाहिए। जब भी आवाज उठाता हूं केवल और केवल जनता की आवाज बनकर जाता हूं। मैं जब तक जीवित रहूंगा, छातापुर के जनता के अधिकारों की लड़ाई लड़ता रहूंगा।
सम्बंधित ख़बरें











