Marquee Tag
Mdp Live News में आप सभी का स्वागत है , विज्ञापन सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए संपर्क करें - 9801981436..

---Advertisement---

ginni

Madhepura:सार्वजनिक श्री बड़ी दुर्गा स्थान को मिला जिले में प्रथम स्थान 25,000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान कर समिति को सम्मानित किया गया

Madhepura:सार्वजनिक श्री बड़ी दुर्गा स्थान में दुर्गा पूजा 2025 के पावन आयोजन पर पूरे जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर हम सभी को अत्यंत गौरव की अनुभूति हुई है। यह उपलब्धि माता रानी की असीम कृपा, मंदिर कमेटी के समर्पित सदस्यों की अथक मेहनत एवं श्रद्धालुओं के सहयोग का प्रतिफल है।

इस गौरवपूर्ण सफलता के उपरांत जिला प्रशासन एवं जिला उद्योग विभाग के पदाधिकारी द्वारा सेवा पर्व के अंतर्गत ₹25,000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान कर समिति को सम्मानित किया गया। यह सम्मान माता रानी की भव्य एवं आकर्षक मूर्ति नकाशी, उत्कृष्ट कलाकारी, बेहतर स्वच्छता व्यवस्था, मनमोहक लाइटिंग एवं डेकोरेशन, महिला सुरक्षा तथा सुव्यवस्थित प्रबंधन के लिए प्रदान किया गया है।

इस अवसर पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष श्री हरीशचंद्र साह, उपाध्यक्ष श्री ललन सिंह, कोषाध्यक्ष श्री राजेश सर्राफ, सचिव श्री देवनारायण साह, वरिष्ठ सदस्य श्री अशोक सोमानी, तथा समिति के सक्रिय सदस्य श्री राहुल रिगन , श्री राजेश साह, श्री मंटू पोद्दार, श्री अनिल कुमार, श्री ईश्वर कुमार एवं श्री गोलू कुमार की गरिमामयी उपस्थिति रही। आयोजन को सफल बनाने में व्यवस्थापक श्री विक्की विनायक की भूमिका भी सराहनीय रही।

इस अवसर पर *अध्यक्ष* श्री हरीशचंद्र साह ने कहा कि यह सम्मान माता रानी की कृपा और समिति की एकजुट मेहनत का परिणाम है।

*उपाध्यक्ष* श्री ललन सिंह ने कहा कि यह उपलब्धि भविष्य में और बेहतर, सुव्यवस्थित आयोजन की प्रेरणा देती है।

*सचिव* श्री देवनारायण साह ने कहा कि समिति के सभी सदस्यों और श्रद्धालुओं के सहयोग से यह सफलता संभव हुई है।

*कोषाध्यक्ष* श्री राजेश सर्राफ ने कहा कि प्रोत्साहन राशि का उपयोग भविष्य की सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने में किया जाएगा।

*वरिष्ठ सदस्य* श्री अशोक सोमानी ने कहा कि यह सम्मान वर्षों की निरंतर सेवा, अनुशासन और टीमवर्क का परिणाम है।

वहीं समिति *सदस्य* श्री राहुल रिगन ने कहा कि यह सफलता पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है और टीम भावना का परिणाम है।

*व्यवस्थापक* श्री विक्की विनायक ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा दिया गया यह सम्मान समाज सेवा और श्रद्धालु व्यवस्था को और बेहतर करने की प्रेरणा देता है, इसके लिए वे प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।

यह पुरस्कार न केवल हमारी आस्था और सेवा भाव का सम्मान है, बल्कि भविष्य में और भी भव्य, सुरक्षित एवं अनुकरणीय आयोजन करने की प्रेरणा भी देता है। माता रानी से प्रार्थना है कि उनका आशीर्वाद सदैव बना रहे और हम इसी प्रकार समाज सेवा एवं धार्मिक परंपराओं का गौरव बढ़ाते रहें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

---Advertisement---

WhatsApp Image 2024-12-07 at 4.51.09 PM

LATEST Post