Madhepura:समाहरणालय स्थित जिलाधिकारी कक्ष में आज जिला पदाधिकारी श्री अभिषेक रंजन द्वारा आम जनता की जनसुनवाई की गई। इस दौरान जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए नागरिकों ने अपनी समस्याओं एवं शिकायतों से जिलाधिकारी को अवगत कराया। जनसुनवाई में कुल 21 आवेदन प्राप्त हुए।

जिलाधिकारी श्री अभिषेक रंजन ने सभी आवेदनों को गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के लिए तत्काल निर्देश दिए। उन्होंने आवेदकों को आश्वस्त किया कि प्रत्येक आवेदन का निर्धारित समयसीमा के भीतर पारदर्शी एवं न्यायोचित निष्पादन सुनिश्चित किया जाएगा।
सम्बंधित ख़बरें

Madhepura:मृत्यु के बाद भी जीवन देगी लीजा मान्या की सांसें;23वें जन्मदिन पर अंगदान का संकल्प,मानवता के नाम एक अमर उपहार

Madhepura:जनशिकायतों पर आयुक्त सख्त, सदर अनुमंडल व भूमि सुधार कार्यालय का औचक निरीक्षण

Madhepura:प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग में मधेपुरा जिला अव्वल, राज्य स्तर पर मिला सम्मान

Madhepura:जिलाधिकारी अभिषेक रंजन की अध्यक्षता में खनन विभाग की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित

Madhepura:ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के संस्थापक ब्रह्मा बाबा की स्मृति में विश्व शांति दिवस का आयोजन
Powerd By Teckshop⚡
जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन मधेपुरा जनसहभागिता और जनसुनवाई को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। आम जनता की समस्याओं का त्वरित, प्रभावी एवं निष्पक्ष समाधान प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है।






