Madhepura News : मधेपुरा के बुनियाद केंद्र में सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग द्वारा सम्बल योजना के तहत 45 चलंत (Locomotor) दिव्यांगजनों को निःशुल्क बैट्री चालित ट्राईसाईकिल वितरित की गई। यह योजना समाज कल्याण विभाग, बिहार, पटना द्वारा संचालित की जाती है, जिसका उद्देश्य 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के, न्यूनतम 60 प्रतिशत चलंत दिव्यांगता वाले व्यक्तियों को सशक्त बनाना है।
इन ट्राईसाईकिलों का वितरण समाज कल्याण विभाग की वेबसाइट https://online.bih.nic.in/SWF/SWFTC/Default.aspx के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन करने वाले पात्र छात्रों और स्वालंबन के उद्देश्य से रोजगार करने वाले आवेदकों के बीच किया गया है।
सम्बंधित ख़बरें
Madhepura:जिले के सभी बैंकों के जिला समन्वयक के साथ उप-विकास आयुक्त- सह- ज़िलाधिकारी ने की समीक्षात्मक बैठक
Madhepura:उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में PMFME एवं PMEGP योजना की समीक्षा की गई
Madhepura:जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की चतुर्थ बैठक सम्पन्न हुई
Madhepura:मद्यनिषेध मधेपुरा ने 09 शराबी सहित शराब तस्कर से 23 लीटर चुलाय शराब किया बरामद
Madhepura:सीनेट की 25 वीं वार्षिक बैठक में पत्रकारों को निषेध करने की घटना काला अध्याय के रूप में देखा जाएगा//नितेश
Powerd By Teckshop⚡