---Advertisement---

Madhepura:वृक्ष पर से गिरने से एक बच्चा हुआ घायल,आलोक यादव एवं पूर्व पार्षद ध्यानी यादव ने पचास हजार से की आर्थिक मदद

Madhepura:नगर परिषद क्षेत्रांतर्गत भिरखी नवटोलिया वार्ड नं-21 निवासी चाय विक्रेता प्रकाश यादव के पुत्र निखिल कुमार उम्र-13 वर्ष का पिछले दिनों वृक्ष पर चढ़ने के दौरान गिर जाने से सिर में चोट लगने से घायल हो गया था। जिसका कोशी हॉस्पिटल मधेपुरा में ईलाज चल रहा है। घायल निखिल कुमार का हाल समाचार देखने पहुंचे पूर्व पार्षद सह सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव ने बच्चे की स्तिथि देखते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिए।

पूर्व पार्षद सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव की पहल पर आज मधेपुरा के प्रसिद्ध ईट उद्योग व्यवसायी आलोक यादव एवं पूर्व पार्षद ध्यानी यादव के हाथों घायल के पिता प्रकाश यादव को पचास हजार रुपये की आर्थिक मदद की। आलोक यादव ने कहा कि ऐसे पीड़ित और जरुरतमंद लोगों को मदद हर किसी को करनी चाहिए। पूर्व पार्षद ध्यानी यादव ने कहा कि मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। इस मौके पर समाजसेविका अर्पणा कुमारी, पिंटू यादव, प्रकाश यादव, राजमोहन बाबा, गोपी पंडित जी, राजकुमार शिक्षक, राजेश कुमार, दिवाकर कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version