Madhepura:जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधेपुरा श्री तरनजोत सिंह एवं पुलिस अधिक्षक, मधेपुरा श्री संदीप सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से प्रखंड सभागार, पुरैनी एवं प्रखंड सभागार, चौसा में गश्तीदल-सह-दंडाधिकारी (पीसीसीपी)/सेक्टर पदाधिकारी/जोनल पदाधिकारी/सुपर जोनल पदाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी को ब्रीफिंग किया गया। ज्ञात हो कि तीसरे चरण में कुल-28 पैक्स का मतदान यथा-पुरैनी प्रखंड-07 पैक्स, चौसा प्रखंड-11 पैक्स एवं आलमनगर प्रखंड में 10 पैक्स दिनांक-01.12.2024 को तथा मतगणना-02.12.2024 को होना निर्धारित है। ब्रीफिंग में जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक व्हाट्सप्प ग्रुप बनाकर सभी पीसीसीपी/ सेक्टर पदाधिकारी/सुपर जोनल पदाधिकारी को जोड़ने का निदेश दिया गया।
साथ ही मतदान केन्द्र पर होने वाले किसी भी प्रकार की समस्याओं की सूचना अपने वरीय पदाधिकारी को देने को कहा गया। वहीं प्रखंड नियंत्रण कक्ष को संचालित करने एवं उसमें प्रतिनियुक्त सभी कर्मी का कोनटेक्ट नंबर पीसीसीपी को देने का निदेश दिया गया। पीसीसीपी/सेक्टर पदाधिकारी को आज ही सभी बूथों की भ्रमण कर बूथों की समस्या से अवगत होने तथा ससमय समस्या का निदान करने का निदेश दिया गया। सभी पोलिंग पार्टी को ससमय मतदान शुरू करने का निदेश दिया गया। ब्रीफिंग के दौरान सहायक समाहर्त्ता, मधेपुरा सुश्री कृतिका मिश्रा, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, तारिक, अनुमंडल पदाधिकारी, उदाकिशुनगंज एस जेड हसन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, उदाकिशुनगंज, जिला पंचायत पदाधिकारी, मधेपुरा श्री पंकज कुमार घोष संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ-साथ पीसीसीपी/सेक्टर पदाधिकारी एवं अन्य कर्मियों उपस्थित थे।