Madhepura:जिला पदाधिकारी, मधेपुरा की अध्यक्षता में जिले के सभी थौक उर्वरक बिक्रेताओं के साथ जिलाधिकारी के वेष्म में बैठक आयोजित की गई। बैठक में रबी मौसम को देखते हुए उर्वरक के बिक्री दर पर विस्तार से समीक्षा किया गया। जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा सभी थौक उर्वरक बिक्रेताओं को निदेश दिया गया कि जिला के सभी खुदरा उर्वरक बिक्रेताओं को सरकार द्वारा निर्धारित दर पर उर्वरक उपलब्ध कराया जाए, जिससे कि जिला के कृषकों को उचित दर पर उर्वरक उपलब्ध हो सके। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि किसी भी थौक एवं खुदरा उर्वरक बिक्रेताओं के प्रति शिकायत प्राप्त होने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। जिला कृषि पदाधिकारी,हरिद्वार प्रसाद चौरसिया के द्वारा जिला पदाधिकारी के समक्ष बताया गया कि जिला में किसी भी प्रकार के उर्वरकों की कोई कमी नहीं है। आज दिनांक 09.12.2024 को जिले में यूरिया-15082.075 मैट्रिक टन, डी0ए0पी0-3620.124 मैट्रिक टन, एम0ओ0पी0-4037.538 मैट्रिक टन, एन0पी0के0-5655.475 मैट्रिक टन एवं एस0एस0पी0-1012.00 मैट्रिक टन उपलब्ध है। इसके अलावे लगातार उर्वरक रैक आने की भी सूचना प्राप्त हो रही है।
ज्ञातव्य हो कि जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तर पर गठन किया गया है जो पूर्वाहन 10ः00 बजे से अपराहन् 05ः00 बजे तक कार्य करता हैं। जिला स्तरीय Quick Response Team का नंबर- 06476295020 है। जिस पर कृशकों के द्वारा उर्वरक से संबंधित षिकायत दर्ज किया जा सकता है। इसके अलावा जिला कंट्रोल 06476295020 एवं जिला कृषि पदाधिकारी की मोबाईल नं0-94318 18758 पर किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज की जा सकती है। इस बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, मधेपुरा हरिद्वार प्रसाद चौरसिया, मनोज कुमार, सहायक निदेषक (षश्य), प्रक्षेत्र, जिला कृषि कार्यालय, मधेपुरा, संजीव कुमार तांती अनुमंडल कृशि पदाधिकारी, मधेपुरा,मुकेष कुमार,अनुमंडल कृशि पदाधिकारी, उदाकिषुनगंज एवं जिले के सभी थौक उर्वरकताओं ने भाग लिया।