Madhepura:आलमनगर थाना क्षेत्र बसनबाड़ा में नदी में डूबने से एक अधेड़ की मौत हो गई। मृतक की पहचान बसनबाड़ा वार्ड नंबर 4 निवासी कमलेश्वरी ऋषिदेव के 41 बेटे दिलो ऋषिदेव के रूप में हुई। घटना गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे की है, जब दिलो ऋषिदेव घास लेकर नदी पार कर रहा था और पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया। देर शाम में मृतक का शव नदी से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया गया। इस बाबत आलमनगर सीओ ने परिजनों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार सरकारी सहायता उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया है।
सम्बंधित ख़बरें
Madhepura:किरण पब्लिक स्कूल मधेपुरा में लायंस क्लब के द्वारा 2 दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
Madhepura:मुख्यमंत्री के संभावित प्रगति यात्रा के दौरान बाबा मंदिर में आगमन को लेकर डीएम ने किया मंदिर का निरीक्षण।
Madhepura:बिहार बोर्ड के 99 छात्र/छात्राओं का भविष्य लटका अधर में/साइबर कैफे संचालक द्वारा परीक्षा शुल्क नही जमा होने पर बोर्ड ने एडमिट कार्ड नहीं किया जारी।
Madhepura:वर्षो से लंबित कचरा डंपिंग यार्ड बुधमा पंचायत में हुआ चालू,अब स्थानीय लोगों को मिलेगी रासायनिक खाद से मुक्ति।
Madhepura:चार दिवसीय टेराकोटा कार्यशाला में बच्चों द्वारा बनाए गए कलाकृति का प्रदर्शनी का हुआ समापन।
Powerd By Teckshop⚡