Marquee Tag
Mdp Live News में आप सभी का स्वागत है , विज्ञापन सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए संपर्क करें - 9801981436..

---Advertisement---

ginni

Madhepura:संयुक्त श्रम भवन में एक दिवसीय जॉब कैम्प का आयोजन किया गया।

Madhepura:श्रम संसाधन विभाग,जिला नियोजनालय,मधेपुरा के तत्त्वावधान में दिनांक 18.02.2025 (मंगलवार) को संयुक्त श्रम भवन, मधेपुरा में एक दिवसीय जॉब कैम्प का आयोजन किया गया। एक दिवसीय जॉब कैम्प में नियोजक के रूप में लार्सन & टुब्रो लिमिटेड, दक्षिण राज्याधरपुर, नॉर्थ ट्वेंटी फोर परगनास, वेस्ट बंगाल ने भाग लिया।

शिविर में रोजगार हेतु कुल 53 (तीरपन) अभ्यर्थियों ने भाग लिया। जिसमें कुल-44 (चौवालीस) अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया। साक्षात्कार के उपरांत कुल-23 (तेईस) अभ्यर्थियों को चयन किया गया जिसमें स्किल वर्कर के पद पर 12, इलेक्ट्रिशियन के पद पर-06 एवं मेकेनिक के पद पर 05 अभ्यर्थियों को 45 दिनों के प्रशिक्षण अवधि में निःशुल्क आवास, भोजन एवं चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरांत कुल 15,500.00 (पन्द्रह हजार पाँच सौ) की मासिक आय के साथ उक्त कम्पनी के विभिन्न कार्य स्थलों पर रोजगार प्रदान की जाएगी।

रोजगार शिविर में जिला नियोजन पदाधिकारी श्री लरविन कुमार, जिला कौशल विशेषज्ञ श्री राजू कुमार, जिला कौशल प्रबंधक श्री रजनीश कुमार पाण्डेय एवं श्री मनीष सिंह, लार्सन & टुब्रो लिमिटेड, वेस्ट बंगाल के ट्रैनी ऑफिसर श्री दिलिप कुन्डू एवं झंटू दास, जिला नियोजनालय के निम्न वर्गीय लिपिक श्री रंजीत कुमार, डाटा इन्ट्री ऑपरेटर श्री बिमल कुमार, कार्यालय परिचारी श्री गणेश कुमार, सुरक्षा प्रहरी श्री कौशल कुमार एवं अभय शर्मा, सफाईकर्मी श्रीमती अंजनी कुमारी जॉब कैम्प के सफल आयोजन हेतु उपस्थित रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

---Advertisement---

WhatsApp Image 2024-12-07 at 4.51.09 PM

LATEST Post