Madhepura:संसाधन विभाग, जिला नियोजनालय, मधेपुरा के तत्त्वावधान में दिनांक-14.12.2024 (शनिवार) को संयुक्त श्रम भवन, मधेपुरा में एक दिवसीय जॉब कैम्प का आयोजन किया गया। एक दिवसीय जॉब कैम्प में 01 (एक) नियोजक DELHIVERY, Ajad Nagar, Ward No-09, Near- Rudra Creation, Madhepura, Bihar ने भाग लिया।
शिविर में रोजगार हेतु कुल-36 (छत्तीस) अभ्यर्थियों ने भाग लिया। जिसमें कुल 34 (चौंतीस) अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया। साक्षात्कार के उपरांत कुल 15 (पन्द्रह) अभ्यर्थियों का एल०एम०ए० (Laste Mile Agent) के पद पर चयन किया गया। रोजगार शिविर में जिला नियोजन पदाधिकारी श्री लरविन कुमार, जिला कौशल विशेषज्ञ श्री राजू कुमार, जिला कौशल प्रबंधक श्री रजनीश कुमार पाण्डेय, DELHIVERY, Ajad Nagar, Ward No-09, Madhepura के मैनेजर श्री ललन कुमार, ऐसोसिएट श्री जितेन्द्र कुमार, सफल आयोजन हेतु उपस्थित रहे।