Marquee Tag
Mdp Live News में आप सभी का स्वागत है , विज्ञापन सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए संपर्क करें - 9801981436..

---Advertisement---

ginni

Madhepura:जिला पदाधिकारी,मधेपुरा के द्वारा जिला खनन टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक की गई।

Madhepura:जिला पदाधिकारी,मधेपुरा श्री तरनजोत सिंह के द्वारा जिला खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक आहुत की गई।
बैठक में निम्नलिखित निदेश दिये गये।
1- बगैर C.T.O  प्राप्त संचालित 03 चिमनी भट्ठों की जांच कर संचालन पर रोक लगाते हुए प्रतिवेदन समाहर्ता महोदय के अवलोकनार्थ उपस्थापित करेंगे।
2- जिला खनन कार्यालय, मधेपुरा एवं जिला परिवहन कार्यालय, मधेपुरा के स्तर से नामित एक-एक नोडल पदाधिकारी को बैठक के माध्यम से जप्त वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश  जारी करेंगे।
3- दिसंबर 2024 के पूर्व अधिक से अधिक चिमनी भट्ठों से वसूली सुनिश्चित करेंगे।
4- उदाकिशुनगंज/ चैसा आंचल अंतर्गत अवैध खनन परिवहन एवं भंडारण के विरूद्ध निरंतर छापेमारी जांच की कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए।
5- नीलम पत्रवाद में सन्निहित राशि की वसूली हेतु नीलाम पत्र अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए  B/E, D/W आदि से निर्गत करवाने की कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में सम्बंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now