Madhepura:जिला पदाधिकारी,मधेपुरा श्री तरनजोत सिंह के द्वारा जिला खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक आहुत की गई।
बैठक में निम्नलिखित निदेश दिये गये।
1- बगैर C.T.O प्राप्त संचालित 03 चिमनी भट्ठों की जांच कर संचालन पर रोक लगाते हुए प्रतिवेदन समाहर्ता महोदय के अवलोकनार्थ उपस्थापित करेंगे।
2- जिला खनन कार्यालय, मधेपुरा एवं जिला परिवहन कार्यालय, मधेपुरा के स्तर से नामित एक-एक नोडल पदाधिकारी को बैठक के माध्यम से जप्त वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करेंगे।
3- दिसंबर 2024 के पूर्व अधिक से अधिक चिमनी भट्ठों से वसूली सुनिश्चित करेंगे।
4- उदाकिशुनगंज/ चैसा आंचल अंतर्गत अवैध खनन परिवहन एवं भंडारण के विरूद्ध निरंतर छापेमारी जांच की कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए।
5- नीलम पत्रवाद में सन्निहित राशि की वसूली हेतु नीलाम पत्र अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए B/E, D/W आदि से निर्गत करवाने की कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में सम्बंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
---Advertisement---
Madhepura:जिला पदाधिकारी,मधेपुरा के द्वारा जिला खनन टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक की गई।
WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn
Prashant Singh
"मैं एक अनुभवी न्यूज आर्टिकल लेखक हूं, जो हिंदी में समसामयिक मुद्दों, राजनीति, समाज और विभिन्न विषयों पर विस्तृत और विश्लेषणात्मक लेख लिखता हूं। मेरा उद्देश्य पाठकों को सटीक, तथ्यात्मक और रोचक जानकारी प्रदान करना है, जो उन्हें वर्तमान घटनाओं की गहरी समझ दिला सके।"
---Advertisement---
LATEST Post
Madhepura:बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में अल्स्टॉम के स्टीम लैब के बच्चों का रहा जलवा
1 December 2024
00:04
Madhepura:पुरैनी में तीसरे चरण के पैक्स चुनाव को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक की गई
30 November 2024
23:53
Madhepura:जिला जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने हेतु जदयू कार्यालय में एक बैठक की गई
30 November 2024
23:41