Madhepura(प्रेस विज्ञप्ति):- जिलाधिकारी श्री तरनजोत सिंह की अध्यक्षता में मधनिषेध की समीक्षात्मक बैठक जिलाधिकारी मधेपुरा के कार्यालय कक्ष में की गई।
बैठक में मधनिषेध से संबंधित छापामारी, जब्ती, गिरफ्तारी, शराब पीने के जुर्म में दोबारा पकड़े गए अभियुक्त के संबंध में, वाहन अधिग्रहण व नीलामी, विशेष न्यायालय उत्पाद, मधेपुरा द्वारा चलाए जा रहे हैं स्पीडी ट्रायल से संबंधित तथा सजा के साथ-साथ सतत जीविकोपार्जन का लाभ देने तथा नशा मुक्ति केंद्र के संचालन हेतु आवश्यक कार्यवाही करने हेतु समीक्षा की गई। उक्त समीक्षा में पुलिस अधीक्षक, सिविल सर्जन, प्रभारी पदाधिकारी मद्यनिषेध, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका, विशेष लोक अभियोजक (पुलिस एवं उत्पाद ) एवं अधीक्षक मधनिषेध मधेपुरा तथा अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
सम्बंधित ख़बरें

Madhepura:एआईवाईएफ ने पूर्व शिक्षामंत्री से मुलाकात कर की बीएन मंडल की राजकीय जयंती,सरकारी स्तर पर मधेपुरा में कराने की मांग

Madhepura:क्रिस्चियन हॉस्पिटल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

Madhepura:बीएनएमयू कुलपति का रवैया जानबूझकर आंदोलन को आमंत्रित करने वाला//राठौर

Madhepura:रेशना बाजार में एक छत के नीचे आयुष हॉस्पिटल में मिलेगा सभी प्रकार के स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ

Madhepura:महाशिवरात्रि मेला और सिंहेश्वर महोत्सव के जिला प्रशासन एक बार फिर लापरवाह..राठौर
Powerd By Teckshop⚡