Madhepura(प्रेस विज्ञप्ति):जिला पदाधिकारी,मधेपुरा श्री तरनजोत सिंह की अध्यक्षता में सभी कार्यालय के प्रधान लिपिक की उपस्थिति में समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी कार्यालय के प्रधान को कार्यालय से संबंधित सभी संचिकाएं को संधारण करने का निर्देश दिया गया। साथ ही जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा 10 दिन पर किसी भी प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया जाएगा जिसमें किसी भी प्रकार प्रकार की त्रुटि नहीं होनी चाहिए,किसी भी प्रकार की त्रुटि पाये जाने पर संबंधितो के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।वहीं हर 3 महीना पर सभी कार्यालय का बैंक स्टेटमेंट एवं रोकड़ पंजी का लास्ट पेज का एक पन्ना उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
सम्बंधित ख़बरें

Madhepura:बी.एन.मंडल विश्वविद्यालय में पी.जी. सीट वृद्धि की मांग, डीएसडब्ल्यू को सौंपा गया ज्ञापन

Madhepura:सार्वजनिक श्री बड़ी दुर्गा स्थान को मिला जिले में प्रथम स्थान 25,000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान कर समिति को सम्मानित किया गया

Madhepura:केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट का कमेटी का गठन किया गया

Supoul:विभिन्न समस्याओं को लेकर समाजसेवी ने एसडीम को सौंपा मांग पत्र

Madhepura:राज्य स्तरीय युवा उत्सव–2025 मधुबनी के लिए मधेपुरा का प्रतिभागी दल रवाना,सात विधाओं में जिले का होगा प्रतिनिधित्व
Powerd By Teckshop⚡







