Madhepura(प्रेस विज्ञप्ति):जिला पदाधिकारी,मधेपुरा श्री तरनजोत सिंह की अध्यक्षता में सभी कार्यालय के प्रधान लिपिक की उपस्थिति में समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी कार्यालय के प्रधान को कार्यालय से संबंधित सभी संचिकाएं को संधारण करने का निर्देश दिया गया। साथ ही जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा 10 दिन पर किसी भी प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया जाएगा जिसमें किसी भी प्रकार प्रकार की त्रुटि नहीं होनी चाहिए,किसी भी प्रकार की त्रुटि पाये जाने पर संबंधितो के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।वहीं हर 3 महीना पर सभी कार्यालय का बैंक स्टेटमेंट एवं रोकड़ पंजी का लास्ट पेज का एक पन्ना उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
सम्बंधित ख़बरें

Madhepura:खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 बिहार में 4 मई से 15 मई तक हो रहा है आयोजित।

Madhepura:लायंस क्लब की और से आर.आर.ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कूल सिंघेश्वर में हुआ मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन।

PATNA:बिहार में लॉ एंड ऑर्डर नाम की कोई चीज नहीं,अपराध नियंत्रण में हो गई सरकार फेल//रितु जायसवाल,महिला प्रदेश अध्यक्ष राजद।

Madhepura:जातिगत जनगणना/यह निर्णय वंचितो एवं शोषित वर्गों के लिए लाभदायक होगा//रविशंकर कुमार

Khagaria:भगवान बलभद्र (श्री कृष्ण के अग्रज) एवं माता रेवती के विवाहोत्सव पर हुआ पूजन कार्यक्रम।
Powerd By Teckshop⚡