Madhepura(प्रेस विज्ञप्ति):जिला पदाधिकारी,मधेपुरा श्री तरनजोत सिंह की अध्यक्षता में सभी कार्यालय के प्रधान लिपिक की उपस्थिति में समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी कार्यालय के प्रधान को कार्यालय से संबंधित सभी संचिकाएं को संधारण करने का निर्देश दिया गया। साथ ही जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा 10 दिन पर किसी भी प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया जाएगा जिसमें किसी भी प्रकार प्रकार की त्रुटि नहीं होनी चाहिए,किसी भी प्रकार की त्रुटि पाये जाने पर संबंधितो के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।वहीं हर 3 महीना पर सभी कार्यालय का बैंक स्टेटमेंट एवं रोकड़ पंजी का लास्ट पेज का एक पन्ना उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
सम्बंधित ख़बरें
Supaul:नवनियुक्त एसपी सारथ आर.एस आधी रात को पहुंचे त्रिवेणीगंज,उन्होंने नप उप चुनाव मतदान केंद्र का लिया जायजा
Supaul:त्रिवेणीगंज के नये डीएसपी विभाष कुमार ने किया पदभार ग्रहण।
Madhepura:पचास हजार रूपया के ईनामी कुख्यात अपराधी केशव यादव गिरफ्तार
Supaul:एसपी के निर्देश पर रात्रि में एनएच समेत प्रमुख मार्गों पर छोटी-बड़ी सभी वाहनों की सघन जांच की।
Supaul:एसपी सारथ.आर.एस आधी रात को खुद सड़क पर उतरे,विभिन्न इलाकों में हो रही पुलिस गश्ती का लिया जायजा।
Powerd By Teckshop⚡