---Advertisement---

Madhepura:अपर समाहर्ता के द्वारा मुरलीगंज के पड़वा राजस्व ग्राम में अगहनी धान फसल कटनी प्रयोग का आयोजन किया गया

Murliganj (Madhepura):-श्री अरुण कुमार सिंह,अपर समाहर्ता,मधेपुरा की अध्यक्षता में मुरलीगंज अंचल के पड़वा राजस्व ग्राम में अगहनी धान फसल कटनी प्रयोग का आयोजन किया गया।जिसकी उत्पादकता 41 क्विंटल प्रति हेक्टेयर रहा। फसल कटनी प्रयोग का आयोजन प्रत्येक पंचायत में पांच प्रयोग किया जाता है।

अपर समाहर्ता, मधेपुरा के द्वारा बताया गया कि प्रत्येक कृषि मौसम में अंचलवार सभी पंचायत में रेंडम नंबर के आधार पर खेसरा का चयन करने के उपरांत 10 X 5 वर्ग मीटर में फसल कटनी का प्रयोग किया जाता है। फसल कटनी आयोजन से संबंधित पंचायत में फसल की उत्पादकता ज्ञात किया जाता है। जिससे राज्य एवं केंद्र सरकार कृषि एवं खाद्य से संबंधित नीति निर्धारण में प्राप्त आंकड़ों का उपयोग करती है। इस मौके पर श्री शिवनारायण राउत जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, मधेपुरा, श्री मुकेश कुमार अवर सांख्यिकी पदाधिकारी, मधेपुरा, श्री राजीव केसरी प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी, मुरलीगंज, श्री राजेश चौधरी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, मुरलीगंज, कृषि समन्वयक किसान सलाहकार, किसान एवं अन्य ग्रामीण भी उपस्थित रहें।

---Advertisement---

LATEST Post

Exit mobile version