Marquee Tag
Mdp Live News की बेबसाईट का डिजाईन कार्य अभी प्रगति पर है. इस लिए आपको हो रहे असुविधा के लिए हमें खेद है. जल्द ही हो रहे असुविधा को ठीक की जा रही है...

---Advertisement---

Madhepura:कुमारखंड अंचल के सिंहपुर गढ़िया पंचायत में अगहनी धान फसल कटनी प्रयोग जिला सांख्यिकी पदाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ

Madhepura:कृषि वर्ष 2024-25 के अगहनी मौसम में बिहार राज्य फसल सहायता योजना अन्तर्गत मधेपुरा जिला के कुमारखंड अंचल के सिंहपुर गढ़िया पंचायत में अगहनी धान फसल कटनी प्रयोग का आयोजन श्री शिव नारायण राउत जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, मधेपुरा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ जिसमें श्री मुकेश कुमार अवर सांख्यिकी पदाधिकारी, मधेपुरा, श्री राजीव केशरी प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी, श्री प्रभात कुमार- प्रखंड कृषि पदाधिकारी, श्री संजय कुमार- प्रयोगकर्ता, किसान सुमित कुमार एवं जगदेव यादव की भागीदारी रही। कुमारखंड अंचल के सिंहपुर गढ़िया में अगहनी धान की उत्पादकता 66.7 क्विंटल/ हेक्टेयर रहा।

ज्ञात हो कि अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय, बिहार, पटना केन्द्र सरकार द्वारा राज्य कृषि सांख्यिकी प्राधिकार घोषित है। अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय, बिहार, पटना द्वारा प्रत्येक कृषि वर्ष के चारो मौसम में फसल कटनी प्रयोग का आयोजन कर फसल का उत्पादकता का आकलन पंचायत से लेकर जिला स्तर पर किया जाता है। इसके आधार पर फसल आच्छादन के आँकड़ों के उपयोग कर उत्पादन का आकलन किया जाता है। इन आँकड़ों के आधार पर ही विभिन्न प्रकार कृषि एवं खाद्य नीति तय की जाती है। किसानों के लिए कई लाभकारी योजनाएँ इन आँकड़ों पर निर्भर करती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

---Advertisement---

LATEST Post