Madhepura:दिनांक-08.10.2025 के अपराह्न 05ः00 बजे बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के निमित्त जिला स्तर पर गठित वाहन कोषांग के सुचारू रूप से संचालन हेतु नोडल पदाधिकारी.सह.जिला परिवहन पदाधिकारी,मधेपुरा की अध्यक्षता में कोषांग के सभी नोडल पदाधिकारियों एवं सम्बद्ध पदाधिकारियों के साथ कार्य योजना एवं तैयारियों की समीक्षा की गयी। सभी नोडल पदाधिकारियों एवं सम्बद्ध पदाधिकारियों को उनका दायित्व एवं कार्य आवंटित किया गया। उक्त बैठक में वाहनों के उपलब्धता एवं आवश्यकता के अनुरूप वाहनों की आपूर्ति करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। साथ ही आगामी बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 के निमित्त अधिग्रहित किए जाने वाले वाहनों का ससमय लॉगबुक संधारण एवं निर्वाचन के पश्चात नियमानुसार भुगतान हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
सम्बंधित ख़बरें

Madhepura:सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव ने शहर में स्ट्रीट लाइट लगाने हेतु ईओ को दिया मांग पत्र

Madhepura:मतदान दिवस पर निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विद्युत विभाग पूरी तरह चौकस

Madhepura:पहले मतदान, फिर जलपान,,बिकास

Madhepura:बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 में मतदान हेतु निर्वाचक की पहचान अनिवार्य

Madhepura:मतदान दिवस पर निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए विद्युत विभाग सतर्क
Powerd By Teckshop⚡







