Madhepura: मधेपुरा जिला के भर्राही थाना में रविवार को नये थानाध्यक्ष अमीत कुमार ने अपना योगदान दिया। श्री कुमार ने कहा कि थाना क्षेत्र में आपसी सौहार्द बनाये रखने व अपराधियों पर नकेल कसने के लिए जो भी कदम उठाने की जरूरत पड़ेगी उसे किया जाएगा। थानाध्यक्ष ने कहा कि जल्द स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं बुद्धिजीवियों के साथ बैठक कर उन से अवगत होंगे। अपराध मुक्त थाना क्षेत्र बनाने के लिए लोगों से सहयोग की अपील की। मालुम हो की अमीत कुमार का तबादला यातायात विभाग से हुआ है।
सम्बंधित ख़बरें

Madhepura:कौन हैं बिहार के धनाराम चौधरी, जिन्होंने औरंगजेब के खिलाफ लड़ाई में मराठों का साथ दिया था।

Madhepura:वक्फ संपत्ति कानून पर पुन:विचार करे केन्द्र सरकार : प्रो०फिरोज मंसूरी

Khagaria:13 मार्च को महामूर्खों के महासंगम में डुबकी लगाकर इतिहास के पन्ने में नाम दर्ज कराएं, जैसे पूर्व के डीएम, एसपी ने कराया – डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैन

Madhepura:होली मिलन में अबीर गुलाल से रंगीन हुआ सार्क इंटरनेशनल स्कूल।

Supoul:होली में हुड़दियों को इस बार खैर नहीं, पकड़े जाने पर उनकी होली घर पर नहीं हवालात में मनेगी//थाना अध्यक्ष:रामसेवक रावत
Powerd By Teckshop⚡