Patna:आज जहां युवा सोशल मीडिया पर नाचने गाने में मशगूल रहते हैं वहीं बसंत यादव चांदपुर भंगहा पंचायत निवासी सह श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन पूर्णिया जिला प्रबन्धक ने आज अपना पांचवा रक्तदान राजधानी पटना जाकर किया। महावीर कैंसर संस्थान पटना में भर्ती कैंसर पीड़ित मरीज को जीवनदान देने का यह प्रयास महाकुंभ जाने से भी बढ़कर है। श्रीमद्भगवद्गीता में दान का बहुत महत्व बताया गया है। गीता के मुताबिक, दान करने से दाता की आत्मा शुद्ध होती है और उसे भगवान कृष्ण का आशीर्वाद मिलता है।
बसंत यादव ने बताया आजकल के जो आशिक प्यार मोहब्बत में नस काट के अपना रक्त बहा कर जाया करते हैं। जबकी भारतवर्ष के इतिहास के पन्नों में शहीद भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद व अन्य सभी क्रांतिकारी युवा के नाम इसलिए अंकित है क्योंकि उन्होंने अपना रक्त देश और अपने देशवासियों के लिए बहाये थे। अपने प्रेम साबित करने के लिए रक्तदान करके किसी को जीवन दान दीजिए।
सम्बंधित ख़बरें




