Marquee Tag
Mdp Live News में आप सभी का स्वागत है , विज्ञापन सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए संपर्क करें - 9801981436..

---Advertisement---

ginni

Madhepura:ड्यूटी के दौरान मोबाइल में लगे रहना पुलिसकर्मी को पड़ेगा अब भारी

Madhepura:अब ड्यूटी के समय मोबाइल में लगे रहना पुलिसकर्मी को पड़ेगा भारी। इस आशय का एक निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक सह वरिय पुलिस अधीक्षक पटना ने सभी एसपी को पत्र जारी करते हुए कहा है कि क्षेत्र भ्रमण के कम में प्रायः ऐसा देखा जा रहा है, कर्तव्य के समय थाने की गश्ती, यातायात एवं ईआरएसएस वाहनों के सिपाही संवर्ग के कर्मी स्मार्ट फोन से लगातार बातचीत करते, वॉट्सअप चलाते अथवा गेम खेलते रहते है। जबकि उनकी प्रतिनियुक्ति विधि-व्यवस्था संधारण, अपराध नियंत्रण अथवा यातायात प्रबंधन में रहती है। लगातार फोन पर व्यस्त रहने के कारण इसका प्रतिकूल प्रभाव यातायात प्रबंधन, अपराध नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था पर पड़ता है। यह उनके कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, कर्तव्यहीनता, अनुशासनहीनता के साथ-साथ पुलिस की छवि धुमिल करता है। यह अत्यंत ही गंभीर मामला है। उन्होंने कहा की सिपाही संवर्ग के कर्मी कर्तव्य के अवधि में स्मार्ट फोन साथ में नहीं रखेंगे। विशेष परिस्थिति में सूचना का अदान-प्रदान करने हेत सिर्फ की पेड मोबाइल ही रख सकते है। उन्होंने कहा यह आदेश 27 दिसंबर से प्रभावकारी ढंग से लागू हो जायेगा।थाना एवं पुलिस प्रतिष्ठानों में प्रतिनियुक्त सिपाही संवर्ग के कर्मी को संबंधित थानाध्यक्ष, पुलिस निरीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को इस संदर्भ में ब्रिफिंग करने का निर्देश दिया। साथ ही अपने भ्रमण के कम में किसी पुलिसकर्मी को स्मार्ट फोन का प्रयोग करने पर उनके विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया।

 

 

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now