Madhepura:दिनांक 19 दिसंबर 2024 (गुरुवार) को 11: 00 बजे दिन से नागरिक मंच मधेपुरा द्वारा बिजली कार्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया जाएगा। इस संबंध में नागरिक मंच के संरक्षक प्रमोद प्रभाकर, अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव, महासचिव अनिल अनल, उपाध्यक्ष राहुल यादव, संयुक्त सचिव निशांत यादव ने मांग पत्र को जारी करते हुए बताया कि बिजली विभाग आज नागरिकों के आर्थिक और मानसिक शोषण का कारण बनता जा रहा है। कॉरपोरेट कंपनी को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर स्मार्ट मीटर लगाई जा रही हैं। बताने के लिए तो सरकार और विभाग इसके कई लाभ गिनाते हैं, लेकिन लोग मनमाने बिल से परेशान हैं। इतना ही नहीं जहां अन्य राज्यों में बिजली का दाम 3 से 4 रुपया है वहीं बिहार में 6 से 10 रूपये वसूल कर जनता का शोषण कर रही है। उन्होंने बताया कि नागरिक मंच प्रीपेड मीटर लगाने पर पूर्ण रूपेण रोक। प्रीपेड मीटर लगने के कारण बेरोजगार हुए रूरल रेवेन्यू फ्रैंचाइजी (RRF) का समायोजन, नागरिकों को विधुत कनेक्शन देने के लिए मुख्यालय स्तर से निर्धारित समय सीमा का सख्ती से पालन करने, नागरिकों के साथ बदतमीजी करने वाले बिजली विभाग के कर्मियों पर कार्रवाई करने, मीटर लगाने के एवज में जारी अवैध वसूली पर रोक लगाने, बिजली विभाग के द्वारा जारी 1912 टोल फ्री नंबर पर प्राप्त शिकायत का निवारण किए बिना क्लोज करने वाले कर्मी पर कार्रवाई करने, किसानों के खेत तक पोल एवं ट्रांसफार्मर की सुविधा देते हुए कैंप के माध्यम से कृषि कनेक्शन का वितरण कराने तथा21 वीं सदी में भी बांस बल्ले पर जारी विद्युत आपूर्ति को दुरुस्त करवाने के लिए नागरिक मंच मधेपुरा द्वारा मधेपुरा बिजली कार्यालय पर एक दिवसीय रोषपूर्ण धरना का आयोजन किया गया है। जिसमें जिले भर के परेशान बिजली उपभोक्ता भाग लेंगे।