Madhepura:उप-विकास आयुक्त- सह- ज़िलाधिकारी, मधेपुरा श्री अवधेश कुमार आनंद की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति/ जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डी.एल.सी.सी./डी.एल.आर.सी.) की बैठक झल्लू बाबू सभागार में आयोजित की गयी। इस अवसर पर जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, प्रभारी पदाधिकारी बैंकिग शाखा, आरबीआई के प्रतिनिधि, डी.डी.एम. नाबार्ड तथा सभी बैंकों के जिला समन्वयक उपस्थित थे।बैठक में डीडीसी महोदय ने जिले के बैंकों के सीडी रेशियो, वार्षिक साख योजना (ए.सी.पी.) की स्थिति, किसान क्रेडिट कार्ड योजना (के.सी.सी.), प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना एवं अन्य सरकारी योजनाओं की समीक्षा की गयी। सभी बैंक प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई व्यक्ति बैंकिंग सुविधाओं से लाभान्वित होने को इच्छुक हैं तथा पात्रता को पूरा करते हैं तो उन्हें पर्याप्त सहयोग उपलब्ध कराएं। उन्होंने बैठक में मौजूद बैंकों के प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को प्राथमिकता में रखते हुए आवेदकों को उनकी पात्रता के अनुरूप ससमय ऋण उपलब्ध कराने का प्रयास करें।डीडीसी महोदय द्वारा जिले के विभिन्न बैंकों की साख-जमा दर (सीडी रेशियो) की समीक्षा के दौरान पिछले तिमाही से अच्छा प्रदर्शन करने पर सराहना की तथा जिन बैंकों का साख-जमा दर 50% से कम है उन्हें निर्देश दिया गया कि इस वित्तीय वर्ष के दौरान 60% का लक्ष्य हासिल करने के लिये कहा। वार्षिक साख योजना के समीक्षा के दौरान जिन बैंकों का प्रदर्शन अच्छा नहीं था उन्हें इस वित्तीय वर्ष के अंत तक निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया।डीडीसी महोदय ने सरकारी बीमा योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को देने का प्रयत्न करें।
---Advertisement---
Madhepura:जिले के सभी बैंकों के जिला समन्वयक के साथ उप-विकास आयुक्त- सह- ज़िलाधिकारी ने की समीक्षात्मक बैठक
WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

Amit Kumar
---Advertisement---
LATEST Post
Madhepura:पहले मतदान, फिर जलपान,,बिकास
6 November 2025
00:02
Madhepura:बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 में मतदान हेतु निर्वाचक की पहचान अनिवार्य
5 November 2025
23:58
Madhepura:मतदान दिवस पर निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए विद्युत विभाग सतर्क
5 November 2025
23:55