---Advertisement---

Madhepura:पुराने रीति रिवाज के साथ हुक्का पाती खेलते हुए दीपावली वार्ड नं-14/15 में मुहल्ले वासियों संग ध्यानी यादव ने दीपावली मनाया।

Madhepura:नगर परिषद क्षेत्रान्तर्गत वार्ड नं-14/15 में मुख्य सड़क पर अपने परिजनों एवम मुहल्ले वासियों से पूर्व पार्षद सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव ने दीपावली मनाया। पूर्व पार्षद ध्यानी यादव ने कहा कि पुराने रीति रिवाज के साथ हुक्का पाती खेलते हुए दीपावली मनाते है। इस क्रम में हम सभी लक्ष्मी घर दरिद्र बाहर का मंत्रोच्चारण करते हैं। दीपावली का प्रकाश हमें यह सिखाता है कि परिस्तिथि कैसी भी हो हम सभी को आपसी भाईचारे के साथ मिल जुल कर रहना चाहिए।

 

मौके पर छोटे-छोटे बच्चों भी आपस में गले मिलकर, चॉकलेट बांटकर दीपावली मनाया। इस मौके पर ध्यानी यादव पूर्व पार्षद, विन्देश्वरी यादव, रामचन्द्र यादव, संजय कुमार, रोशन कुमार, दीपक कुमार, भूषण कुमार, दिवाकर कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

Exit mobile version