Saharsa:जिले के धबौली गांव में बड़ी दुर्गा मंदिर परिसर में एक महीने तक चलने वाले रामधुनी (अष्टयाम) का आयोजन किया गया है। इस अष्टयाम में बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे पूर्व पार्षद सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव को सम्मानित किया गया।

मौके पर पूर्व पार्षद ध्यानी यादव ने कहा कि इस भागम-भाग की जिंदगी में कुछ पल ईश्वर की शरणों में व अध्यात्म में भी बिताना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस सम्मान के लिए आयोजक अजय आनंद एवम समस्त धबौली ग्रामवासी के प्रति आभार व्यक्त किये। इस मौके पर साथ में मनोज सिंह, चंद्रभानु सिंह उर्फ पिंकू सिंह, बचनु सिंह, दिवाकर कुमार, राजेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
सम्बंधित ख़बरें

Madhepura:राष्ट्रीय रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम में पूजा का चयन

Madhepura:भूपेंद्र नारायण मंडल वाणिज्य महाविद्यालय साहूगढ़ मधेपुरा में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का हुआ शुभारंभ

Madhepura:प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग कार्यशाला पुरेनी में सम्पन्न

Madhepura:सभी प्रखंडों में खुलेगा डिग्री कॉलेज,विश्वविद्यालयों से मांगी गई प्रखंडवार रिपोर्ट

Madhepura:परीक्षाओं में मिले स्थान और मेडल मेहनत का नतीजा,,चंद्रशेखर
Powerd By Teckshop⚡







