Saharsa:जिले के धबौली गांव में बड़ी दुर्गा मंदिर परिसर में एक महीने तक चलने वाले रामधुनी (अष्टयाम) का आयोजन किया गया है। इस अष्टयाम में बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे पूर्व पार्षद सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव को सम्मानित किया गया।

मौके पर पूर्व पार्षद ध्यानी यादव ने कहा कि इस भागम-भाग की जिंदगी में कुछ पल ईश्वर की शरणों में व अध्यात्म में भी बिताना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस सम्मान के लिए आयोजक अजय आनंद एवम समस्त धबौली ग्रामवासी के प्रति आभार व्यक्त किये। इस मौके पर साथ में मनोज सिंह, चंद्रभानु सिंह उर्फ पिंकू सिंह, बचनु सिंह, दिवाकर कुमार, राजेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
सम्बंधित ख़बरें

Madhepura:किशोर-किशोरी समूह के लिए स्वास्थ्य एवं सामाजिक मुद्दों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

Madhepura:जिला स्वीप कोषांग की पहल से समाहरणालय में 🪔 दीपों से सजी रंगोली ने दिया लोकतंत्र का संदेश।

Madhepura:दो अभ्यर्थियों ने नाम लिया वापस,नाम वापसी के बाद 37 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में

Madhepura:डॉ.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम की जयंती,प्रेरणा,शिक्षा और समानता का प्रतीक: मंसूरी

Madhepura:बिहार के मुसलमानों को सभी दलों ने “अरुणधति तारे” का दर्शन कराया—अब आत्मनिर्णय का समय : मंसूरी
Powerd By Teckshop⚡







