---Advertisement---

Madhepura:डीएम ने आपूर्ति, खाद्य निगम,सहकारिता,मध्याह्न भोजन की समीक्षा बैठक की

Madhepura:श्री तरनजोत सिह, भा0प्र0से0 जिलाधिकारी,मधेपुरा की अध्यक्षता में आपूर्ति /राज्य खाद्य निगम/ सहकारिता/ मध्याह्न भोजन योजना की समीक्षा बैठक झल्लू बाबू सभागार, मधेपुरा में की गई। समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी मधेपुरा के द्वारा बैठक में 01 से 30 प्रतिशत मात्र खाद्यान्न वितरण करने वाले सबसे ज्यादा डिलरों की संख्या प्रखंड कुमारखंड एवं मधेपुरा में पाये जाने एवं इनके विरूद्व अपेक्षित कार्रवाई नहीं करने के निमित प्रखंड आपूर्ति निरीक्षक, कुमारखंड/मधेपुरा से स्पटीकरण करने, सार्वजनिक वितरण प्रणाली विक्रेता की नई नियुक्ति हेतु कोटिवार आरक्षण रोस्टर मधेपुरा अनुमंडल से अप्राप्त रहने के फलस्वरूप अनुमंडल पदाधिकारी, मधेपुरा को 02 दिनों के अन्दर वांछित रोस्टर उपलब्ध कराने, प्रवासी श्रमिकों का सत्यापनोपरांत वैसे प्रवासी श्रमिक जिनका राशन कार्ड नहीं बना हुआ है, उन प्रवासी श्रमिक का नियमानुसार राशन कार्ड निर्गत करने, लाभूकों को उचित मात्रा में ससमय गुणवतापूर्ण खाद्यान्न मुहैया कराने, खाद्यान्न वितरण प्रतिशत में अपेक्षित प्रगति लाने एवं, लंबित राशन कार्ड आवेदनों को समय सीमा में निष्पादित करने, लंबित आधार सीडिंग, शत-प्रतिशत लाभुकों का e-KYC कार्यो का विभाग द्वारा निर्धारित समय सीमा के अन्दर पूर्ण करने, Disable राशन कार्ड को नियमानुसार रद्द करने करने, नियमित रूप से पी0डी0एस0 दूकान/टी0पी0डी0एस0 गोदाम /सी0एम0आर0 गोदाम का निर्धारित रोस्टर अनुरूप निरीक्षण करने का निदेष संबंधित पदाधिकाकारियों को दिया गया। खाद्यान्न का ससमय उटाव एवं वितरण करने हेतु जिला प्रबंधक को निदेश दिया गया। धान अधिप्राप्ति (वर्श-2024-25), में निबंधित किसानों धान अधिप्राप्ति में प्रगति लाने एवं किसानों से अधिप्राप्ति किये गये धान का भुगतान ससमय करने का निदेश जिला सहकारिता पदाधिकारी, मधेेपुरा का दिया गया। सी0एम0आर0 विभागीय मापदंड के अनुरूप गुणवतापूर्ण चावल मिलरों से प्राप्त करने हेतु गुणवत्ता नियंत्रक (QC) को प्राप्त करने, का निदेश को दिया गया। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी मधेपुरा श्री शंकर शरण, अनुमंडल पदाधिकारी, मधेपुर, ए0जेड हसन, अनुमंडल पदाधिकारी, उदाकिशुनगंज संतोष कुमार, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम मधेपुरा श्री मुकेश कुमार विश्वकर्मा, जिला सहकारिता पदाधिकारी मधेपुरा श्री शिवशंकर कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, सिंहेश्वर /गम्हरिया /मुरलीगंज /घैलाढ /आलमनगर /ग्वालपाड़ा/ चौसा/ उदाकिषुनगंज /बिहारीगंज सभी प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, सभी सहायक गोदाम प्रबंधक एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Exit mobile version