Marquee Tag
Mdp Live News में आप सभी का स्वागत है , विज्ञापन सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए संपर्क करें - 9801981436..

---Advertisement---

ginni

Madhepura:डीएम तरनजोत सिंह को निदेशक,निःशक्तता और संयुक्त सचिव,समाज कल्याण विभाग का मिला अतिरिक्त प्रभार

Madhepura:बिहार सरकार ने एक और महत्वपूर्ण प्रशासनिक फेरबदल में 2017‑बैच के आईएएस अधिकारी तरनजोत सिंह को मधेपुरा के जिलाधिकारी के साथ‑साथ निदेशक, निःशक्तता और संयुक्त सचिव, समाज कल्याण विभाग, बिहार के अतिरिक्त प्रभार सौंपे हैं. यह निर्णय सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना संख्या 14269 (07 सितंबर 2024) के तहत जारी किया गया है. 2017 बैच के आईएएस, लुधियाना, पंजाब के रहने वाले. मधेपुरा के डीएम बनने से पहले वह *निदेशक, मत्स्य, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार* के पद पर कार्यरत थे. प्रशासनिक सेवा में उनका रैंक 70वां था और उन्होंने AIPMT व IIT दोनों एंट्रेंस परीक्षा में सफलता हासिल की थी. मधेपुरा के विकास कार्यों की देखरेख के साथ‑साथ, निःशक्तता निदेशालय के माध्यम से दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकारों व पुनर्वास कार्यक्रमों को आगे बढ़ाना. समाज कल्याण विभाग में संयुक्त सचिव के तौर पर नीतियों के निर्माण व कार्यान्वयन में सहयोग देना. यह अतिरिक्त प्रभार अगले आदेश तक जारी रहेगा, जिससे उन्हें दोहरी जिम्मेदारी मिल गई है. बिहार सरकार ने 3 दिसंबर 2025 को 47 आईएएस अधिकारियों को प्रोन्नति दी, जिसमें तरनजोत सिंह भी शामिल हैं. इस प्रोन्नति के तहत उन्हें अपर सचिव स्तर (लेवल‑12) पर पदोन्नत किया गया है, जो 1 जनवरी 2026 से प्रभावी होगा. स्थानीय प्रशासन में इस बदलाव से विकास कार्यों में गति मिलने की उम्मीद है, साथ ही निःशक्तता एवं समाज कल्याण के कार्यक्रमों को अधिक प्रभावी ढंग से लागू किया जा सकेगा. मधेपुरा के लोग इस दोहरी भूमिका से बेहतर सेवाओं की आशा रख रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

---Advertisement---

WhatsApp Image 2024-12-07 at 4.51.09 PM

LATEST Post