---Advertisement---

Madhepura:एलेवन स्टार क्रिकेट क्लब सिहेश्वर ने स्टेडियम क्रिकेट क्लब को 8 विकेट से हराया

Madhepura:12वा लीग मैच स्टेडियम क्रिकेट क्लब और इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया जिसमें स्टेडियम क्रिकेट टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्टेडियम की टीम ने 25 ओवर के मैच में सभी विकेट खोकर 137 रन बनाए, स्टेडियम क्रिकेट क्लब की ओर से आरव राज 49 रन और टिट्टू 17 रन,हर्षित 17 रन बनाए। इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब की ओर से महबूब 2 विकेट, इम्तियाज 2 विकेट,माशुम 2 विकेट लिए।

विजेता टीम एलेवन स्टार क्रिकेट क्लब सिंहेश्वर 

जवाब में खेलने उतरी इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब की टीम ने 25 ओवर में 2 विकेट खोकर 141 रन बना लिए , इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब की ओर से सुनील ने 63 रन और महबूब ने 26 रनों,सुनील मोदी 21 रन का योगदान दिया , स्टेडियम क्रिकेट क्लब की ओर से आरव राज 1 विकेट ,हेमंत 1 विकेट लिए ।

इस तरह से इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब सिहेश्वर की टीम ने 8 विकेट से इस मैच को जीता।निर्णायक भूमिका में अमरनाथ पोद्दार और मनोज गुप्ता थे,स्कोर के रूप में विसनाथ थे।सचिव राजीव शर्मा ने बताया कि कल का मैच नेहाल पट्टी क्रिकेट क्लब बनाम धुरगाव क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।

मौके पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष भानु प्रताप,पूर्व संयुक्त सचिव संजीव कुमार बंटू,कोषाध्यक्ष गौरीशंकर टुनटुन,पूर्व सचिव अमित कुमार आनद, आलोक कुमार एवं सभी खिलाड़ीगण मौजूद थे।

 

 

Exit mobile version