Marquee Tag
Mdp Live News में आप सभी का स्वागत है , विज्ञापन सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए संपर्क करें - 9801981436..

---Advertisement---

ginni

Madhepura:बिहार में नीतीश कुमार जी हैं तो बिहार की जनता निश्चित है:प्रो.फिरोज मंसूरी

Madhepura:बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के परिप्रेक्ष्य में जनता दल (यूनाइटेड) प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कोसी क्षेत्र के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों — मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, बिहारीगंज एवं सिंघेश्वर — में आज व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय संयोजक तथा पसमांदा मंसूरी डेवलपमेंट रिसर्च फाउंडेशन (PMDRF) के निदेशक एवं उर्दू सलाहकार समिति, बिहार सरकार के माननीय सदस्य प्रोफेसर फिरोज़ मंसूरी ने प्रेस बयान जारी करते हुए करते हुए कहा कि :बिहार में एनडीए की स्थिति सुदृढ़ है और बिहार की 14 करोड़ जनता आज भी माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व पर पूर्ण भरोसा करती है। यही वजह है कि आने वाली सरकार भी नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में ही बनेगी।

 

प्रो. मंसूरी ने कहा:नीतीश न पहले हैं… न आखिरी होंगे। इस बिहार की गुलिस्तां में अनेकों सितारे होंगे, मगर नीतीश की भूमिका अब केवल एक नेता की नहीं रही है वे बिहार के स्टेट्समैन हैं, बिहार की थाती हैं, भारतीय राजनीति की प्रेरणा हैं। नीतीश अजर हैं, अमर हैं। नीतीश के प्रति बिहार की जनता अटल है।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की उपस्थिति से जनता आश्वस्त रहती है।

नीतीश बिहार के अतीत की परिणति हैं, और भविष्य की आधारशिला हैं। वे सबके हैं बिहारियों के लिए एक पिता, एक भाई समान हैं। बिहार का कोई भी राजनेता नीतीश कुमार से सार्वजनिक रूप से शत्रुता का दावा नहीं कर सकता। वे अजातशत्रु हो चुके हैं।

प्रो. मंसूरी ने कहा कि नीतीश ने अपने लिए कुछ नहीं किया 

उन्होंने न बंगला खरीदा, न जमीन, न पुत्र को उत्तराधिकारी बनाया। उन्होंने जो भी दिया वह बिहार की जनता को दिया। सबको साथ लेकर चलने की कला भारतीय राजनीति में केवल नीतीश जी के पास है. नीतीश की नीतियों में न्याय है, अधिकार है, उन्नति है, भागीदारी है, सशक्तिकरण और भविष्य की आकांक्षाओं का समंदर है।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने अपने कर्म, संघर्ष और ईमानदारी से बिहार को नई पहचान दी है।

नीतीश उस वर्ग की आकांक्षाओं के प्रतीक हैं जो दो पाटों के बीच पिसता था। वे समाजवादी सोच वाले उन तमाम लोगों की उम्मीद हैं जो समाज में बदलाव और समान भागीदारी की मशाल जलाए रखना चाहते हैं।

अंत में प्रो. मंसूरी ने कहा —

बिहार आज कह रहा है — ऐ वक़्त ठहर जा, हमें अभी नीतीश की जरूरत है। नीतीश के बिना बिहार की कल्पना अधूरी है। वे आधुनिक बिहार के निर्माता हैं — अद्भुत, ईमानदार, कामदार और बेमिसाल नेता हैं नीतीश कुमार समाजवाद की महान धरती मधेपुरा में आज उनका आगमन हुआ यह हम लोगों के लिए गर्व की बात है इस सीमांचल की जनता अपने मुख्यमंत्री का हृदय से स्वागत कर रहा है क्योंकि उन्होंने किसी जात धर्म की परवाह किए बगैर सबको साथ लेकर चले और सब का विकास किया सब की चिंता की आज बिहार की सन्नति और प्रगति पर है उसका पूरा का पूरा क्रेडिट माननीय नीतीश कुमार जी को जाता है इसलिए हम लोग अपनी जनता से अपील करते हैं कि एक-एक वोट नीतीश जी के नेतृत्व को दिया जाए नीतीश है बिहार की जनता निश्चित है.

निवेदक….

प्रोफेसर फिरोज़ मंसूरी

राष्ट्रीय संयोजक, पसमांदा मुस्लिम समाज

निदेशक, पसमांदा मंसूरी डेवलपमेंट रिसर्च फाउंडेशन (PMDRF), पटना

सदस्य, उर्दू सलाहकार समिति, बिहार सरकार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now