Marquee Tag
Mdp Live News में आप सभी का स्वागत है , विज्ञापन सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए संपर्क करें - 9801981436..

---Advertisement---

ginni

Madhepura:प्रभारी जिला पदाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त द्वारा मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा में किए गए घोषणाएं पर प्रेस वार्ता कर दिए जानकारी

Madhepura:प्रभारी जिला पदाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त, मधेपुरा श्री अवधेश कुमार आनंद द्वारा माननीय मुख्यमंत्री, बिहार, सरकार के दिनांक-30.01.2025 को निर्धारित प्रगति यात्रा के दौरान किये गये घोषणाएं को संबंधित विभाग से मिली प्रशासनिक स्वीकृति के बारे में समाहरणालय परिसर स्थित न्यू .एन .आई. सी. रूम में सभी प्रिन्ट/इलेक्ट्राॅनिक/डिजिटल/पोर्टल मीडिया को ब्रीफिंग किया गया। इस दौरान प्रभारी जिला पदाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त महोदय द्वारा प्रगति यात्रा के क्रम में की गई घोषणाएं के बारे में विस्तृत से बताया गया।

*सिंहेश्वर मंदिर का जीर्णोद्धार*

पर्यटन विभाग के ज्ञापांक-428, दिनांक-05.02.2025 के द्वारा जिलान्तर्गत सिंहेश्वर स्थान को पर्यटकीय दृष्टिकोण से विकसित करने हेतु कुल राशि 90,27,13,000(नब्बे करोड़ सत्ताईस लाख तेरह हजार रूपये) मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति एवं वर्तमान वित्तीय वर्ष-2024-25 में प्रथम किस्त के रूप में 10,00,00,000/- (दस करोड़) रूपये मात्र के निकासी एवं व्यय की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस योजनान्तर्गत धर्मशाला, फुड कोर्ट तथा आफिस एवं मार्केट काॅम्प्लेक्स, दुकाने, थिमेटिक गेट, मंडल क्षेत्र, मेडिटेशन हाट इत्यादि कार्य किये जाएंगे, जिससे यहां आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को सुविधा होगी तथा स्थानीय रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। 

*सड़क चौड़ीकरण एवं सुदृढ़िकरण

ग्रामीण कार्य विभाग के पत्रांक – 242 दिनांक 04.02.2025 के द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम सड़क उन्नयन योजना के अवयव के रूप में ग्रामीण सड़क सुदृढ़िकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम के तहत चैसा प्रखंड के अंतर्गत मुरली चौक एस.एच-58 कृष्णाटोला वंशगोपाल चौक होते हुए योगीराज तक सड़क का चौड़ीकरण पथ की कुल लम्बाई 14.9 कि0मी0 हेतु कुल राशि 32 करोड़ 80 लाख 27 हजार 3 सौ रूपये मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसके निर्माण से 05 पंचायतों में प्रत्यक्ष रूप से 90 हजार लोगों को एवं 07 पंचायतों में एक लाख पच्चीस हजार लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से लाभ होगा तथा बीयाडा में भारी वाहनों के परिचालन में आसानी होगी एवं पथ के निर्माण से पाॅलटेक्निक काॅलेज एवं आई.टी.आई काॅलेज के आवागमन मे सहुलियत होगी।

*प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय का निर्माण*

ग्रामीण विकास विभाग के ज्ञापांक-3556556, दिनांक- 10.01.2025 के द्वारा जिले में आलमनगर, कुमारखंड, चौसा, मधेपुरा एवं सिंहेश्वर में कुल 05 प्रखंडों में नये प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवन तथा शंकरपुर एवं गम्हरिया कुल 02 प्रखंडो में प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय सह आवासीय परिसर का निर्माण हेतु कुल राशि 1,44,05,844/-(एक करोड़ चौवालीस लाख पांच हजार आठ सौ चौवालीस) रूपये मात्र की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस योजना के निर्माण से सरकार द्वारा कार्यान्वित योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के कार्य में प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय की महत्वपूर्ण भूमिका है साथ ही साथ प्रखंड प्रशासन राज्य सरकार की महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में कार्य करती है इस प्रकार प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय-सह-आवासीय परिसर के निर्माण से प्रखंड का संरचनात्मक ढ़ांचा के सुदृढ़िकरण होने से सुरक्षा एवं संरक्षा के साथ-साथ अन्य विकासात्मक कार्यों के क्रियान्वयन में तेजी आयेगी।

*ROB निर्माण* 

पथ निर्माण विभाग के पत्रांक-916, दिनांक- 05.02.2025 के द्वारा मधेपुरा जिलान्तर्गत राज्य उच्च पथ संख्या-91 पर समपार संख्या- 68C(बुधमा एवं रेलवे स्टेशन के बीच) के बदले पहुंच पथ सहित सड़क उपरी पुल (आर.ओ.बी) निर्माण हेतु कुल एक सौ बानवे करोड़ पैंतालीस लाख की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है। यह रेल संपार संख्या- SH-68 C बुधमा स्टेशन एक मुरलीगंज स्टेशन के बीच अवस्थित है जो कि मुरलीगंज बाजार के निकट है। संपार बंद होने पर मुरलीगंज बाजार में जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है इसलिए आर.ओ.बी का निर्माण अपेक्षित है। इस आर.ओ.बी के निर्माण से मुरलीगंज की सम्पर्कता उदाकिशुनगंज प्रखंड मुख्यालय से हो जाएगी एवं एस.एच- 91 होते हुए जिला मुख्यालय मधेपुरा जाने का मार्ग सुगम हो जाएगा। साथ ही इस आर.ओ.बी निर्माण हो जाने से क्षेत्रीय आबादी का सामाजिक एवं आर्थिक विकास होने की पूर्ण संभावना है। 

*दुग्ध शीतक संयत्र का अधिष्ठापन

पशु एवं मतस्य संसाधन विभाग के पत्रांक-503, दिनांक- 01.02.2025 के द्वारा मधेपुरा सदर प्रखंड के बुधमा में 50-60 लीटर हजार क्षमता वाले मिल्क चिलिंग प्लांट की (डेयरी प्लांट) स्थापना हेतु कुल राशि आठ करोड़ साठ लाख छियानवे हजार मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई। इस परियोजना का मुख्य उदेश्य कच्चे दुध की गुणवता को संरक्षित बनाए रखना है, साथ ही कोसी मिल्क यूनियन सुपौल को मधेपुरा जिला के अन्य गावों तक विस्तार करना है। इसका उदेश्य 4 डीग्री सेलिसीयस तक दूध को तुरंत ठंडा करना है। चिलिंग केन्द्र की क्षमता 50 लीटर होगी, जिसे 100 लीटर तक बढ़ाया जा सकेगा।

*परियोजना से लाभ-* 

1. यह परियोजना किसानों एवं पशुपालकों के लिए लाभदायक होगी।

2. सीधे तौर पर कई लोगों को रोजगार मिलेगा।

3. अप्रत्यक्ष रूप से वाहन मालिक, उनके कर्मचारी और अन्य लोग भी लाभान्वित होंगे।

4. इससे किसानों एवं पशुपालकों के लिए बेहतर बाजार उपलब्ध होगा।

*ग्रीड सब-स्टेशन का निर्माण

माननीय मुख्यमंत्री द्वारा प्रगति यात्रा के क्रम में चौसा प्रखंड के कलासन में 02×80 MVA क्षमता वाली 132/33 के0वी0 ग्रीड सब-स्टेशन का निर्माण 132 के0वी0 चौसा-उदाकिशुनगंज एवं चौसा-भवानीपुर संचरण लाईन ग्रीड सब-स्टेशन उदाकिशुनगंज एवं भवानीपुर में 132 के0वी के दो लाईन ‘बे’ के निर्माण हेतु 132.72 करोड़ (एक सौ बतीस करोड़ बहतर लाख) रूपये की नई योजना की स्वीकृति दी गई। उक्त योजना से चौसा प्रखंड, पुरैणी, नवगछीया के उतरी क्षेत्र से संबंधित पंचायत पुर्णिया जिला के भवानीपुर प्रखंड के कुछ पंचायत के लगभग 70 हजार लोगों को गुणवतापूर्ण विद्युत आपूर्ति होगी साथ ही बीयाडा क्षेत्र को विद्युत आपुर्ति की मांग पुरा किया जायेगा।

*पावर सब-स्टेशन का निर्माण

चौसा प्रखंड के फुलौत एवं मुरलीगंज प्रखंड के अमारी फिल्ड के पास 02×10 MVA क्षमता का 33/11 के0वी0 विद्युत सब-स्टेशन निर्माण हेतु कुल 32.99 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई है। उक्त योजना से चौसा प्रखंड के फुलौत पूर्वी, पश्चिमी, मोरसंडा, चिरौरी, पुरैणी प्रखंड के जगदीशपुर तथा मुरलीगंज प्रखंड के रजनी, शेखपुरा, अमारी, धरहारा इत्यादि क्षेत्रों में गुणवतापूर्ण आपूर्ति होगी।

इसके अतिरिक्त 8.83 करोड़ की लागत से मधेपुरा नगर क्षेत्र के अंतर्गत अवस्थित आडिटोरियम का आधुनिकीकरण तथा चैसा एवं आलमनगर प्रखंडो में बाढ़ प्रभावित सड़कों का उच्चीकरण, मजबुतीकरण कार्य भी कराया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

---Advertisement---

WhatsApp Image 2024-12-07 at 4.51.09 PM

LATEST Post