Bihar News: बिहार कैडर के वरिष्ठ भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी शिवदीप वमनराव लांडे ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया। 18 वर्षों से प्रदेश की सेवा में समर्पित इस अधिकारी ने एक भावुक बयान जारी करते हुए कहा कि उन्होंने अपने पूरे कार्यकाल में बिहार को अपने जीवन और परिवार से ऊपर माना है।
उन्होंने कहा, “पिछले 18 वर्षों से मैंने सरकारी पद पर सेवा दी है, और आज इस पद से इस्तीफा दे दिया है। इन सभी वर्षों में मैंने बिहार को सर्वोपरि रखा है। अगर मेरी सेवा के दौरान कोई त्रुटि हुई हो, तो मैं उसके लिए क्षमा मांगता हूं।”
शिवदीप वमनराव लांडे ने साफ किया कि उन्होंने सिर्फ पुलिस सेवा से इस्तीफा दिया है, बिहार से नहीं। उन्होंने कहा कि वह बिहार में ही रहेंगे और यहीं अपनी कर्मभूमि बनाए रखेंगे। यह उनके जीवन का महत्वपूर्ण निर्णय है, लेकिन उनका राज्य के प्रति समर्पण नहीं बदलेगा।
सम्बंधित ख़बरें
![](https://madhepuralivenews.com/wp-content/uploads/2025/01/FB_IMG_1737221140081-150x100.jpg)
![](https://madhepuralivenews.com/wp-content/uploads/2025/01/Screenshot_20250118_224103_Samsung-Internet-150x100.jpg)
![](https://madhepuralivenews.com/wp-content/uploads/2025/01/Screenshot_20250118_224034_Samsung-Internet-150x100.jpg)
![](https://madhepuralivenews.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250118-WA0119-150x100.jpg)
![](https://madhepuralivenews.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250117-WA0161-150x100.jpg)
इस इस्तीफे के बाद कई सवाल उठ रहे हैं कि क्या वे भविष्य में किसी अन्य भूमिका में राज्य की सेवा करेंगे, या राजनीति में कदम रखेंगे। फिलहाल, इस पर उन्होंने कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया है।
उनके सहकर्मी और वरिष्ठ अधिकारी उनके योगदान की सराहना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिवदीप वमनराव लांडे न केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने में कुशल थे, बल्कि उन्होंने अपने नेतृत्व से कई महत्वपूर्ण मामलों को सुलझाया और राज्य की सुरक्षा को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाई।