रिपोर्ट:पप्पू आलम
Supoul : जिले जदिया थाना क्षेत्र में इन दिनों बकरा चोरी के कई मामले सामने आ रहे हैं. जदिया थाना अध्यक्ष राजीव कुमार ने बकरा चोरी गैंग पर शिकंजा कसा है. पुलिस ने गैंग के मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया है. ये चोर हाईटेक तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. ये लग्जरी कार से चोरी करते थे. पुलिस को लगातार मिल रही शिकायतों के बाद जदिया थाना अध्यक्ष राजीव कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बड़ी कार्रवाई कर बकरी चोरी करने वाले गिरोह के मुख्य सरगना को दबोच लिया है ,पुलिस की गिरफ्त में आए चोरों के पास से चार चक्का कार सहित चोरी की पांच बकरियां बरामद की है,
बताया जाता है कि गस्ती गाड़ी को देख इन चोरों ने भागने का प्रयास किया, गस्ती टीम ने उन्हें पीछाकर पकड़ा और गाड़ी की तलाशी ली उन गाड़ी में पांच बकरियां मिली, संदेह के आधार पर पुलिस ने गाड़ी समेत थाना लाया, और उनसे गंभीरता से पूछताछ किया गिरफ्तार चोरों ने चोरी की कई वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकारी है,पुछताछ में चोरों ने पूर्णिया मे अपना तीन मीठ का दुकान होने का भी बाताई, इन वारदातों में चोरों ने दो और सहयोगी चोरों का नाम भी बताया इस संदर्भ में जदिया थाना कांड संख्या 186/25 दर्ज कर गिरफ्तार चोरों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, पुलिस ने गिरफ्तार चोरों के अलावे दो लोगों पर मुकदमा दर्ज कर ली है, गिरफ्तार चोरों की पहचान मोहम्मद अली पिता मोहम्मद हैदर साकीन सिपाही टोला (छोटी मस्जिद ) थाना मधुबनी टीओपी जिला पूर्णिया निवासी है, बताया जा रहा है कि ये हाईटेक चोर बड़े संगठित गिरोह के सदस्य हैं इनके संगठित गिरोह में 30 से 40 लड़के शामिल है जो अलग-अलग क्षेत्र में बकरा और बकरियों की चोरी की वारदात को अंजाम देते आए हैं. जदिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार चोरों से पूछताछ कर न्याय हिरासत जेल भेज दिया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है थाना अध्यक्ष ने बताया की थाना क्षेत्र में लगभग 20 से 25 बकरियां हाल ही दिनों में चोरी हुई है, सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर गिरफ्तार चोर मोहम्मद अली का ही पहचान हुई है, उनके कब्जे से चार चक्का कार भी मिला, जिसका इस्तेमाल चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में किया जा रहा था,और कार मालिक भी खुद है, पूर्व में भी इन पर तीन मुकदमा दर्ज है, गिरफ्तार आरोपियों की नेटवर्क खंगाली जा रही है, इस गिरोह में जो भी लोग शामिल होंगे उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा, थाना अध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि इस गिरफ्तारी से थाना क्षेत्र के लोगों को राहत मिली है।
सम्बंधित ख़बरें




