Madhepura:दिनांक 22.6.25 को शाम 7 बजे बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन मधेपुरा शाखा के सदस्यों की एक बैठक अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल के अध्यक्षता में हुई जिसमें सत्र 25-27 के लिए नई टीम का गठन सर्वसम्मति से किया गया। इस टीम में राजेश सुल्तानिया (पप्पू ) को अध्यक्ष , संजय सर्राफ (भंटू) एवं दीपक पंसारी को उपाध्यक्ष, बद्री बाहेती को शाखा मंत्री एवं मनीष प्राणसुखका को कोषाध्यक्ष चुना गया। साथ ही साथ 11 सदस्यीय कार्यसमिति एवं 5 सदस्यीय सलाहकार समिति का भी चयन किया गया।
सम्बंधित ख़बरें
Supaul:नवनियुक्त एसपी सारथ आर.एस आधी रात को पहुंचे त्रिवेणीगंज,उन्होंने नप उप चुनाव मतदान केंद्र का लिया जायजा
Supaul:त्रिवेणीगंज के नये डीएसपी विभाष कुमार ने किया पदभार ग्रहण।
Madhepura:पचास हजार रूपया के ईनामी कुख्यात अपराधी केशव यादव गिरफ्तार
Supaul:एसपी के निर्देश पर रात्रि में एनएच समेत प्रमुख मार्गों पर छोटी-बड़ी सभी वाहनों की सघन जांच की।
Supaul:एसपी सारथ.आर.एस आधी रात को खुद सड़क पर उतरे,विभिन्न इलाकों में हो रही पुलिस गश्ती का लिया जायजा।
Powerd By Teckshop⚡