Madhepura:लगातार नौ माह तक प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग (PBL) कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए मधेपुरा जिला ने राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि के लिए मधेपुरा जिले को राज्य स्तर पर प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।

प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग कार्यक्रम के तहत मधेपुरा जिले के 734 विद्यालयों द्वारा निर्धारित लक्ष्य को सफलतापूर्वक पूरा किया गया। कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन एवं निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया।
कार्यशाला के दौरान मधेपुरा जिले की ओर से जिला शिक्षक शिक्षा समन्वयक एवं जिला तकनीकी समूह के सदस्य उपस्थित रहे, जहाँ मधेपुरा को प्रशंसा पत्र सौंपा गया। यह प्रमाण पत्र श्री अभिषेक कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा अभियान), मधेपुरा एवं श्री संजय कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, मधेपुरा के नेतृत्व एवं प्रयासों का प्रतिफल है।

इस उपलब्धि में जिले की तकनीकी टीम, प्रखंड तकनीकी टीम, सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग से जुड़े शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। शिक्षकों की मेहनत और लगन के बल पर मधेपुरा जिला शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर अपनी पहचान बना रहा है।
सम्बंधित ख़बरें






कार्यशाला में उपस्थित सुशील कुमार, मंडल समन्वयक, प्रेमलता एवं शैलेश कुमार चौरसिया को मधेपुरा जिले की ओर से प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया।
इस उपलब्धि पर जनप्रतिनिधियों ने भी हर्ष व्यक्त किया। नरेंद्र नारायण यादव (उपाध्यक्ष, बिहार विधानसभा), निरंजन मेहता (विधायक), प्रो. चंद्रशेखर (विधायक), रमेश ऋषिदेव (विधायक), संजीव कुमार सिंह (सदस्य, बिहार विधान परिषद) एवं सुनील कुमार (मंत्री, शिक्षा विभाग) ने मधेपुरा के शिक्षकों की सराहना करते हुए उन्हें अत्यंत लगनशील और कर्मठ बताया।
वहीं मधेपुरा जिले के सभी तकनीकी टीम सदस्यों ने शिक्षा को धरातल पर मजबूती देने के लिए निरंतर प्रयास जारी रखने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए इस सम्मान पर प्रसन्नता व्यक्त की।






