Marquee Tag
Mdp Live News में आप सभी का स्वागत है , विज्ञापन सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए संपर्क करें - 9801981436..

---Advertisement---

ginni

Madhepura News: फीता काटकर डॉक्टर धीरेंद्र यादव ने मेदांता लैब का किया उद्घाटन

मधेपुरा -मेदांता लैब कलेक्शन सेंटर का डॉक्टर धीरेंद्र यादव डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। मेदांता ग्रुप्स के लैब कलेक्शन सेंटर के खुलने से मधेपुरा वासियों ने हर्ष व्यक्त किया।

गुरुवार को पंचमुखी चौक नियर बजरंग बली मंदिर मधेपुरा रोड स्थित मेदांता लैब का डॉ धीरेंद्र यादव डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट, प्रोफेसर भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी,चंद्रशेखर कुमार, डॉक्टर पीएस सुमन द्वारा हवन पूजन एवं विधि विधान के साथ पूजा अर्चना के बाद फीता काटकर उद्घाटन किया गया। संचालक मिस्टर प्रकाश कुमार ने बताया कि मेदांता ग्रुप्स के अधिकृत सेंटर में ब्लड की सभी जांचों की सुविधा उपलब्ध है। ट्रेंड स्टाफ द्वारा रोगियों के घर से भी ब्लड सैम्पल लेने की सुविधा उपलब्ध है। साथ ही बताया कि रक्त संबंधी अनेक जांचो जिनके लिये रोगियों व उनके परिजनों को पटना या दिल्ली जाना पड़ता था। मेदांता लैब्स के कलेक्शन सेंटर खुलने से मधेपुरा में ही जांच हो सकेगी। इससे मरीज़ों व उनके परिजनों का पैसा व समय दोनो बचेगा। इस मौके पर समाजसेवी ध्यानी यादव, पंकज यादव, देवाशीष, प्रिंस प्रतोष, मनीष कुमार, अरविंद कुमार उर्फ निक्कू जी, रामानंद कुमार समेत बड़ी संख्या में मधेपुरा के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

---Advertisement---

WhatsApp Image 2024-12-07 at 4.51.09 PM

LATEST Post