Madhepura:- जिला समाहर्त्ता,मधेपुरा श्री तरनजोत सिंह की अध्यक्षता में राजस्व संबंधित समीक्षात्मक बैठक आहुत किया गया। बैठक में अपर जिला भूअर्जन पदाधिकारी, मधेपुरा, भूमि सुधार उप समाहर्ता, मधेपुरा/उदाकिषुनगंज, जिला परिवहन पदाधिकारी, मधेपुरा, जिला मत्स्य पदाधिकारी, मधेपुरा के साथ साथ अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित हुए।
बैठक में जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा विभाग से प्राप्त महत्वपूर्ण योजनाओं के भवन निर्माण हेतु सभी संबंधित अंचल अधिकारी/ भूमि सुधार उप समाहत्ता, मधेपुरा/उदाकिशुनगंज को एक सप्ताह के अन्दर प्रस्ताव देने का निदेश दिया गया। साथ ही यह भी निदेश दिया गया कि अगर अगले सप्ताह में सरकार के महत्वपूर्ण योजना के लिए अगर ससमय प्रस्ताव नहीं देते है, तो संबंधितों पर आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश अपर समाहर्त्ता को दिया गया।
जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा अभियान बसेरा-2 के तहत सर्वेक्षित परिवारों को नियमानुसार दिसम्बर, 2024 तक वितरित किये जाने वाले पर्चा एवं राजस्व कार्यो के निष्पादन में समयवद्ध तरीके से गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निदेश सभी अंचल अधिकारी को दिया गया।
जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा ऑनलाईन दाखिल-खारिज जिला के सभी अंचलों में निष्पादन पर कम रहने के कारण समाहर्त्ता महोदय द्वारा खेद जताया गया। निदेश दिया गया कि अगामी बैठक में पूर्व से लंबित वादों का प्रतिशत 02 से कम करना सुनिश्चित किया जाय। साथ ही यह भी निदेश दिया गया कि 63 दिनों से अधिक समय से लंबित वादों को प्राथमिकता के आधार पर सुनवाई कर अबिलम्ब शून्य किया जाय।
सम्बंधित ख़बरें
परिमार्जन पोर्टल की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि प्राप्त आवेदनों का निष्पादन का प्रतिशत संतोषजनक नहीं है। सभी अंचल अधिकारी को निदेश दिया गया कि लंबित वादो का निष्पादन ससमय सुनिश्चित करें।
भू-समाधान:-भूमि विवाद के समाधान हेतु प्रत्येक शनिवार थानो में अंचल अधिकारी, थानाध्यक्ष की संयुक्त बैठक आयोजित की जाती है। इसका उद्देश्य भूमि विवाद के मामलों का त्वरित समाधान है एवं विवाद में राजस्व संबंधित स्थिति अंचल कार्यालय से स्पष्ट हो सके एवं अगर विवाद में कोई अपराधी अवयय है तब थाना द्वारा उसपर कार्रवाई हो। अंचल अधिकारी को निदेश दिया गया कि भूमि विवाद से संबंधित मामलो का निष्पादन नियमानुसार करना सुनिश्चित करें, ताकि आम जनो को भूमि विवाद का निदान हो सके।
जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा अपर समाहर्त्ता एवं भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, मधेपुरा/उदाकिशुनगंज को निदेश दिया गया कि अंचलों के कार्यो का समीक्षा करते हुए, जिन मामलों में अंचल अधिकारी की कार्यशैली संतोषप्रद नहीं पायी जायेगी, उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।