Madhepura:जिला मुख्यालय स्थित झल्लू बाबू सभागार, मधेपुरा में बुधवार को जिलाधिकारी, मधेपुरा श्री तरनजोत सिंह की अध्यक्षता में आईसीडीएस एवं मिशन शक्ति योजना की मासिक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम उपस्थित पदाधिकारी एवं कर्मियों को बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत बाल विवाह के खिलाफ हर संभव प्रयास करने, परिवार, परोस और समुदाय में किसी बालिका का बाल विवाह न होने देने, बाल विवाह के किसी भी प्रयास की सूचना पंचायत ओर सरकार को देने, सभी बच्चों को शिक्षा और सुरक्षा के लिए आवाज बुलंद करने तथा बाल विवाह मुक्त भारत का निर्माण करने से संबंधित शपथ दिलाई गई।
जिलाधिकारी द्वारा आईसीडीएस अंतर्गत संचालित सभी 6 योजनाओं के साथ-साथ, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, 0 से 5 साल तक के बच्चों का आधार पंजीकरण एवं मिशन शक्ति योजना अंतर्गत संचालित उप योजना यथा वन स्टॉप सेंटर, जिला हब फ़ॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वीमेन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पालना घर से संबंधित योजनाओं समीक्षा की गई।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्वेक्षीका को संबंधित अंचल अधिकारी से समन्वयक स्थापित कर आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण हेतु भूमि चिन्हित कर कथा शीघ्र भवन निर्माण कार्य प्रारंभ करवाने, लक्ष्य के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्र भ्रमण करने, प्रधानमंत्री वंदना योजना एवं कन्या उत्थान योजना अंतर्गत योग लाभकों का आवेदन कैंप के माध्यम से एकत्रित करने एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों पर किए जा रहे सभी गतिविधियों का पोशन ट्रैकर पर शतप्रतिशत अपलोडिंग करने का निर्देश दिया गया। साथ ही मिशन शक्ति योजना की अंतर्गत समीक्षा करते हुए स्टॉप सेंटर एवं जिला हब फ़ॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन अंतर्गत रिक्त पदों का चयन कार्य यथाशीघ्र पूर्ण करने एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी रश्मि कुमारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी आशीष नंदन, चन्द्रकला कुमारी, राजा प्रताप, दुर्गेस कुमार, मो अजहर इमाम, जिला परियोजना प्रबंधक अमन कुमार, जिला समन्वयक अंशु कुमारी, केंद्र प्रशासक कुमारी शालिनी, सभी प्रखंड समन्वयक, सभी महिला पर्वेक्षीका मौजूद थी।
---Advertisement---
Madhepura:झल्लू बाबू सभागार में आईसीडीएस एवं मिशन शक्ति योजना की मासिक समीक्षात्मक बैठक की गई।
WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn
Amit Kumar
---Advertisement---
LATEST Post
Madhepura:बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में अल्स्टॉम के स्टीम लैब के बच्चों का रहा जलवा
1 December 2024
00:04
Madhepura:पुरैनी में तीसरे चरण के पैक्स चुनाव को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक की गई
30 November 2024
23:53
Madhepura:जिला जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने हेतु जदयू कार्यालय में एक बैठक की गई
30 November 2024
23:41