*एसपी ने कहां चुनाव में गड़बड़ी करने वाले को किसी भी सूरत पर बख्शे नहीं जाएंगे
रिपोर्ट:पप्पू आलम
Supaul:जिले में बढ़ रहे आपराधिक वारदातों को लेकर कमान संभालते हैं एक्टिव मोड में है, एसपी की ताबड़तोड़ निरीक्षण से लापरवाही पुलिस कर्मियों में हरकंप मची हुई है नवनियुक्त एसपी सारथ आर एस अचानक आधी रात को त्रिवेणीगंज सड़कों पर उतर आए. कानून व्यवस्था का उन्होंने जायजा लिया. उस दौरान त्रिवेणीगंज नवनियुक्त डीएसपी बिभाष कुमार एवं थाना अध्यक्ष रामसेवक रावत मौजूद थे,मोके पर एसपी ने डीएसपी विभाष कुमार थाना अध्यक्ष रामसेवक रावत को स्पष्ट निर्देश दिया कि अपराध नियंत्रण के लिए नियमित गश्ती और सतर्क निगरानी अनिवार्य है.अलावे कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए, नवनियुक्त एसपी सारथ आर एस ने अध्यक्ष रामसेवक रावत की क्रियाकलाप से पुलिस कप्तान संतुष्ट दिखे, शुक्रवार की देर रात एसपी के अचानक आने से कई पुलिसकर्मी सकपका गए. वे खुद दलबल के साथ सड़क पर उतरे. रात्रि में त्रिवेणीगंज के विभिन्न इलाकों में हो रही पुलिस गश्ती का जायजा भी लिया ,उसके बाद नप उप चुनाव को लेकर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर थाना अध्यक्ष रामसेवक रावत अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार डीएसपी विभाष कुमार को स्वच्छ एवं निष्पक्ष मतदान को लेकर दिशा निर्देश दिए, त्रिवेणीगंज प्रखंडों में नप क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 वर्ड पार्षद पद के लिए 28 जून यानी कल मतदान होना है, उनके इस औचक निरीक्षण से पुलिस महकमे में सजगता बढ़ी है।
सम्बंधित ख़बरें




