रिपोर्ट:पप्पू आलम
Supaul:जिले के जदिया में एसपी सारथ आर एस के निर्देश पर देर रात जदिया थाना क्षेत्र के एनएच 327 ई पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस अभियान का उद्देश्य क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण रखना और किसी भी संभावित अप्रिय घटना की आशंका को समय रहते समाप्त करना होता है, थानाध्यक्ष राजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एनएच समेत प्रमुख मार्गों पर छोटी-बड़ी सभी वाहनों की सघन जांच की. पुलिस टीम ने पूरी सतर्कता के साथ वाहनों की तलाशी ली. यह सुनिश्चित किया कि किसी वाहन में कोई संदिग्ध सामग्री या व्यक्ति न हो. इस बाबत जदिया थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि इस तरह के जांच अभियानों का मकसद असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर अंकुश लगाना है. ताकि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनी रहे. वाहन चालकों से पूछताछ के साथ-साथ उनकी पहचान और वाहन दस्तावेजों की भी गहन जांच की गयी. यह अभियान लगातार चल रही है।
सम्बंधित ख़बरें




