Madhepura:बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के निमित्त मधेपुरा जिला अन्तर्गत विभिन्न विद्यालय तथा कॉलेज यथा शिवनन्दन प्रसाद मंडल +2 विद्यालय, मधेपुरा (नया एवं पुराना भवन), केशव कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मधेपुरा एवं मधेपुरा इवनिंग कॉलेज, मधेपुरा में मतदान कर्मियों/माईको ओब्र्जवर/वीडियो ग्राफर आदि का दिनांक-09.10.2025 से 12.10.2025 तक प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

इस क्रम में प्रशिक्षण के दूसरे दिन आज दिनांक -10-10-2025 को मास्टर ट्रेनरों के द्वारा मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया। सभी मतदान कर्मियों को मतदान प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। पीठासीन पदाधिकारी को बताया गया कि मतदान समाप्ति के बाद क्लोज बटन दबाकर कंट्रोल यूनिट को निश्चित रूप से बंद करना है। साथ ही प्रपत्र -17C(मतपत्र लेखा)की प्रति अनिवार्य रूप से उपस्थित मतदान अभिकर्ताओं को उपलब्ध कराया जाना है।
सम्बंधित ख़बरें












