Madhepura:माननीय मुख्यमंत्री, बिहार, पटना के द्वारा सामाजिक सुरक्षा योजनान्तर्गत सभी पेंशनधारियों के बीच माह-जून 2025 के पेंशन राशि का अंतरण डी0बी0टी0 के माध्यम से किए जाने संबंधी कार्यक्रम का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित झल्लू बाबू सभागार, मधेपुरा में किया गया। जिसकी अध्यक्षता श्री श्रवण कुमार, माननीय मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग -सह-प्रभारी मंत्री, मधेपुरा जिला द्वारा की गई।
जिला स्तर पर आयोजित इस कार्यक्रम में श्री दिलेश्वर कामैत, माननीय सांसद, सुपौल श्रीमती मंजू देवी, अध्यक्षा, जिला परिषद,मधेपुरा, जिला पदाधिकारी, मधेपुरा तरनजोत सिंह सहित अन्य वरीय पदाधिकारी के साथ साथ बड़ी संख्या में विभिन्न पेंशन योजना के संबंधित पेंशनधारी, जीविका के सदस्य एवं समाहरणालय तथा डी0आर0डी0ए0 के कर्मी मौजूद रहे। इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतिश कुमार द्वारा मधेपुरा जिला के कुल 218341 (दो लाख अठारह हजार तीन सौ एकतालीस) पेंशनधारियों के खाते में डी0बी0टी0 के माध्यम से माह जून 2025 के लिए 1100.00 (एक हजार एक सौ) रू0 के दर से कुल 2420496000.00 (चैबीस करोड़ बीस लाख उनचास हजार छः सौ) रू0 का भुगतान किया गया। इतनी बड़ी मात्रा में पेंशन राशि का एकमुश्त लाभुकों के खाता में अंतरण पर कार्यक्रम स्थल पर मौजूद व्यक्तियों के द्वारा ताली बजाकर स्वागत किया गया। इस संबंध में कार्यक्रम स्थल पर मौजूद पेंशनधारियों से राय ली गई तो इन सभी पेंशनधारियों द्वारा इस निर्णय को ऐतिहासिक बताते हुए माननीय मुख्यमंत्री महोदय का आभार व्यक्त किया गया। साथ ही इस अवसर पर माननीय मंत्री श्री श्रवण कुमार द्वारा 03 (तीन) अंतर्जातीय विवाह योजना के लाभुक, 01 (एक) निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन से संबंधित लाभुक तथा 05 (पाँच) पेंशनधारियों को डम्मी चेक के माध्यम से राशि उपलब्ध कराने 04 (चार) बैट्री चालित ट्राईसाईकिल के लाभुकों को हरी झंडी दिखाकर विदा किया गया। इसके अतिरिक्त माननीय मंत्री द्वारा राजस्व विभाग के 03 (तीन) लाभुकों को पर्चा, सतत जीविकोर्पाजन योजना के तहत 77 (सतहत्तर) परिवारों को 31.99 (एकतीस लाख निन्यानवे हजार) का चेक, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अन्तर्गत आवास पूर्ण तीन लाभुकों को सांकेतिक चाभी तथा दिनांक-26.06.2025 को अंतराष्ट्रीय नशा मुक्त दिवस के अवसर पर आयोजित शतरंज प्रतियिगिता में 6-8 कक्षा श्रेणी तथा 9-12 कक्षा श्रेणी में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कुल 05 (पाॅच) बालिका खिलाड़ियो को स्पोर्ट कीट एवं काॅफी मग देकर सम्मानित किया गया। माननीय प्रभारी मंत्री द्वारा कार्यक्रम स्थल पर मौजूद व्यक्तियों को संबोधित करते हुए बताया गया की बड़ी हर्ष की बात है माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा पेंशन की राशि 400 रू0 से बढ़ा कर 1100 रू0 किया गया, जो वृद्धजन, विधवा एवं दिव्यागों को संजीवनी का काम करेगा।
सम्बंधित ख़बरें




