Madhepura:आज बताते हुए बहुत ही हर्ष हो रहा है,एक गरीब का बेटा भी राजनीति में आ सकता है,यह पीके ने दिखा दिया।रंजीत सिंह ने घर घर जाके ,चारों विधान सभा में जो जनसुराज की प्रमुख बातें है,वो मधेपुरा बिहारीगंज,आलमनगर,सिंहेश्वर के जनता के बीच पहुंचाने का काम किया है,बता दे रंजीत कुमार ने अपनी राजनीति आम आदमी पार्टी से दिल्ली कैंपेन,में अहम भूमिका निभाई,जब पता चला कि बिहार को बदहाली से निकालने वाला भगवान जनसुराज के प्रणेता श्री प्रशांत कुमार से बिहार में आ गए है,तब रंजीत कुमार दिल्ली में अपनी बिजनेस को छोड़कर प्रशांत जी के साथ पैदल यात्रा से लेकर अभी तक जनसुराज पार्टी की अलख जगाने का काम कर रहे है।रंजीत कुमार से बात करने पे बताया पदयात्रा से शुरुआत हुई,फिर,प्रखंड प्रवक्ता,मुख्य जिला प्रवक्ता,मुख्य विधान सभा प्रभारी, और अब जिला चुनाव प्रभारी तक का सफर आसान नहीं था,कहते है कोई भी कम अगर शिद्दत से करो तो आसान हो जाता है,हमारे प्रणेता प्रशांत किशोर ने जो मुझ पे विश्वास किया है,मैं उनको अपनी लगन,मेहनत,से अपने काम को ,जनसुराज की मुहिम को चारों विधान सभा के हर पंचायत,हर वार्ड के हर घर तक 15 जनवरी से जनता की हित में जो भी हमारे प्रणेता प्रशांत किशोर जी की आवाज है वो हर घर तक पहुंचाने का काम करूंगा,ये मै आपको विश्वास दिलाता हूं,हमारे प्रणेता प्रशांत जी ने जो बिहार की व्यवस्था परिवर्तन की अलख जनता में जगाने जो संकल्प लिया है,वो संकल्प हम सब मधेपुरा के सभी जनसुराजी ये सपना मिलकर साकार करने का काम करेंगे।सरकार ने जो वादा किया है,हर घर रोजगार के तहत 2 लाख रुपया हर परिवार को देंगे,इसी वादे पे वोट मागा है,अगर अपने वादा से सरकार अगर मुकरती है,जनसुराज पार्टी के कार्यकर्ता हर परिवार को न्याय के लिए हर संभव प्रयास करेगी,जनता भगवान है जनता के हित के लिए हम सब सभी जनसुराजी मिलकर प्रशांत जी के दिशा निर्देश के अनुसार जनता का हक दिला के रहेंगे।
सम्बंधित ख़बरें











