Madhepura:मद्यनिषेध मधेपुरा द्वारा घैलाढ थाना क्षेत्र के घैलाढ वार्ड नं0-02 में पास छापामारी कर 02 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर अनिल कुमार को गिरफ्तार कर, सिहेश्वर थाना क्षेत्र के सुखासन वार्ड नं0-09 में पास छापामारी कर 03 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर चंदन कुमार साह को गिरफ्तार कर, पुरैनी थाना क्षेत्र के पुरैनी बाजार वार्ड नं0-05 में पास छापामारी कर 18 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर कैलाश कुमार सहनी को गिरफ्तार कर अभियोग दर्ज किया गया l साथ ही मधेपुरा जिला अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर ब्रेथ एनेलाइजर मशीन से श्वास विश्लेषण करने पर कुल 09 व्यक्ति को शराब पीने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया।
सम्बंधित ख़बरें
Supaul:नवनियुक्त एसपी सारथ आर.एस आधी रात को पहुंचे त्रिवेणीगंज,उन्होंने नप उप चुनाव मतदान केंद्र का लिया जायजा
Supaul:त्रिवेणीगंज के नये डीएसपी विभाष कुमार ने किया पदभार ग्रहण।
Madhepura:पचास हजार रूपया के ईनामी कुख्यात अपराधी केशव यादव गिरफ्तार
Supaul:एसपी के निर्देश पर रात्रि में एनएच समेत प्रमुख मार्गों पर छोटी-बड़ी सभी वाहनों की सघन जांच की।
Supaul:एसपी सारथ.आर.एस आधी रात को खुद सड़क पर उतरे,विभिन्न इलाकों में हो रही पुलिस गश्ती का लिया जायजा।
Powerd By Teckshop⚡