---Advertisement---

Madhepura:मद्यनिषेध मधेपुरा ने 09 शराबी सहित शराब तस्कर से 23 लीटर चुलाय शराब किया बरामद

Madhepura:मद्यनिषेध मधेपुरा द्वारा घैलाढ थाना क्षेत्र के घैलाढ वार्ड नं0-02 में पास छापामारी कर 02 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर अनिल कुमार को गिरफ्तार कर, सिहेश्‍वर थाना क्षेत्र के सुखासन वार्ड नं0-09 में पास छापामारी कर 03 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर चंदन कुमार साह को गिरफ्तार कर, पुरैनी थाना क्षेत्र के पुरैनी बाजार वार्ड नं0-05 में पास छापामारी कर 18 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर कैलाश कुमार सहनी को गिरफ्तार कर अभियोग दर्ज किया गया l साथ ही मधेपुरा जिला अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर ब्रेथ एनेलाइजर मशीन से श्वास विश्लेषण करने पर कुल 09 व्यक्ति को शराब पीने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया।

---Advertisement---

LATEST Post

Exit mobile version